Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

video : गिर पड़े प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, सुरक्षाकर्मियों के हाथ-पांव फूले...

Advertiesment
हमें फॉलो करें video : गिर पड़े प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, सुरक्षाकर्मियों के हाथ-पांव फूले...

अवनीश कुमार

, शनिवार, 14 दिसंबर 2019 (21:20 IST)
कानपुर। उत्तर प्रदेश के कानपुर पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ चल रहे सुरक्षाकर्मियों व अधिकारियों के हाथ-पैर उस समय फूल गए जब अचानक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सीढ़ियों से फिसलकर गिर पड़े सुरक्षाकर्मियों ने आनन-फानन में उन्हें पकड़कर उठाना चाहा लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद ही उठकर खड़े हो गए और उसके बाद सावधानीपूर्वक सीढ़ियां चढ़कर ऊपर आए।
webdunia

इस घटना के बाद मौके पर मौजूद सभी अधिकारियों के चेहरे पर चिंता की लकीर साफतौर पर दिख रही थी तो वहीं मौके पर मौजूद अन्य मंत्री व अधिकारीगण प्रधानमंत्री से उनके हालचाल जानने में जुट गए थे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नेशनल गंगा काउंसिल की पहली बैठक में नमामी गंगे की परियोजनाओं का हाल जाना और उसमें गिर रहे नालों का जायजा लेने के लिए कानपुर आए हुए थे और गंगा नदी की स्वच्छता का जायजा लेने के लिए वे अटल घाट पहुंचे और बोट में सवार होकर गंगा की अविरलता और निर्मलता का जायजा लिया।
webdunia

बोट से वे बंद हुए सीसामऊ नाले तक गए और वहां बने सेल्फी प्वाइंट को देखा। करीब 45 मिनट तक प्रधानमंत्री ने मां गंगा की गोद में बिताए। गंगा नदी में नाव से प्रदूषण तथा सफाई का जायजा लेने के बाद वापस बोर्ड से उतरकर घाट की सीढ़ियां चल रहे थे तभी अचानक प्रधानमंत्री मोदी सीढ़ियों पर फिसलकर गिर गए जैसे ही वे गिरे उनके सुरक्षाकर्मियों ने तुरंत उन्हें पकड़कर उठाने का प्रयास किया लेकिन प्रधानमंत्री खुद ही उठकर खड़े हो गए लेकिन सीढ़ियों से फिसलने की घटना घटते ही मौके पर मौजूद सभी आला अधिकारियों के माथे पर पसीना आ गया और सभी के चेहरे पर घबराहट साफतौर पर दिख रही थी।
 
लेकिन इसके विपरीत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सभी की तारीफ करते हुए वापस गाड़ियों के पास आए और फिर वहां से वापस सीएसए कृषि विवि पहुंचने के बाद हेलीकॉप्टर से चकेरी एयरपोर्ट पहुंचे। यहां से प्रधानमंत्री दिल्ली के लिए रवाना हो गए। इस मामले को लेकर मंडलायुक्त सुधीर एम बोबडे ने बताया कि सीढ़ियों की ऊंचाई अधिक होने की जानकारी एसपीजी को कल ही बता दी थी कि एक सीढ़ी ज्यादा ऊंची है, लेकिन यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण घटना है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

ऋषभ पंत के बचाव में टीम इंडिया के कोच विक्रम राठौड़ ने कही यह बड़ी बात?