Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

#कालाधन, ग्राहकों को लुभाने के लिए किए 'एसएमएस'

हमें फॉलो करें #कालाधन, ग्राहकों को लुभाने के लिए किए 'एसएमएस'
, मंगलवार, 8 नवंबर 2016 (23:49 IST)
इंदौर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार की रात को 500 और 1000 के नोटों को रात 12 बजे बाद बंद करने का ऐलान क्या किया, पूरे देश में हाहाकार मच गया। बड़े नोटों को खपाने के लिए देशभर के बड़े शहरों में लोग इन्हें चलाने के लिए निकल पड़े। बिग बाजार और बड़े मॉल्स जैसे अन्य बड़े स्टोर्स ने तो ग्राहकों को लुभाने के लिए एसएमएस तक कर डाले...
इंदौर को मध्यप्रदेश की औद्योगिक राजधानी कहा जाता है। 500 और 1000 के नोटों के बंद होने की खबर जंगल में आग की तरह फैल गई। जिसे देखो, वह बाजार में भाग रहा था जबकि पेट्रोल पंपों और एटीएम मशीनों पर जाम जैसी स्थिति हो गई...ऐसे में बिग बाजार और अन्य बड़े संस्थानों ने बाकायदा लोगों को एसएमएस करके यह जानकारी दी कि आज हमारे बाजार रात 12 बजे तक खुले रहेंगे। आप आइये और अपनी जरूरत का सामान ले लीजिए..

ग्राहकों के लिए यह नया अनुभव था और जब उन्हें यह पता चला कि बड़े मॉल्स के यहां बाजार 12 बजे तक खुले रहेंगे तो वे उस ओर निकल पड़े क्योंकि वे अपने पास रखे 500 और हजार के नोट खपाना चाहते थे। लोगों ने सबसे ज्यादा सामान दैनिक उपभोग में आने वाली वस्तुओं का खरीदा। रिलायंस फ्रेश पर जहां सभी सामानों की बाकायदा बिलिंग होती है, वहां पर खरीददारों का जमघट लगा रहा। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

500 और 1000 रुपए के नोट चलन से हटाने से जुड़ी खास बातें