Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

रामलला को नहीं, देश के 4 करोड़ गरीबों को भी मिला पक्का घर, अयोध्या में PM मोदी

हमें फॉलो करें रामलला को नहीं, देश के 4 करोड़ गरीबों को भी मिला पक्का घर, अयोध्या में PM मोदी

संदीप श्रीवास्तव

, शनिवार, 30 दिसंबर 2023 (18:18 IST)
Narendra modi ayodhya visit  : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने अयोध्या दौरे के दौरान 15 हजार करोड़ रुपए से अधिक के विकास कार्यों की सौगात दी। नरेंद्र मोदी ने अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन से हरी झंडी दिखाकर 6 वंदे भारत और दो अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन का शुभारंभ किया। इसके साथ ही 240 करोड़ की लागत से बना अयोध्या धाम स्टेशन भी जनता को समर्पित किया गया।

यहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने भाषण में कहा कि एक समय था, जब यहीं अयोध्या में रामलला टेंट में विराजमान थे। आज पक्का घर सिर्फ रामलला को ही नहीं बल्कि पक्का घर देश के 4 करोड़ गरीबों को भी मिला है। मोदी अपने विशेष विमान से शनिवार प्रातः अयोध्या के नवनिर्मित महर्षि वाल्मीकि अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचे और वहां से अयोध्या के धर्मपथ और रामपथ पर रोड शो में शामिल हुए।

अयोध्या आगमन पर श्री मोदी का साधु संतों ने शंखनाद, डमरू वादन, स्वस्ति वाचन एवं मंत्रोच्चार से स्वागत अभिनंदन किया। रोड शो के दौरान हजारों अयोध्या वासियों ने प्रधानमंत्री का पुष्पवर्षा करके स्वागत किया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य एवं बृजेश पाठक, केंद्रीय रेल, संचार, सूचना प्रौद्योगिकी एवं इलैक्ट्रानिक्स मंत्री अश्विनी वैष्णव तथा राज्य सरकार के अनेक मंत्री एवं शीर्ष अधिकारी भी प्रधानमंत्री के साथ मौजूद थे।
 
इसके बाद प्रधानमंत्री पुनर्विकसित अयोध्या धाम स्टेशन पहुंचे जहां उन्होंने अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन और नवनिर्मित महर्षि वाल्मीकि अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का उद्घाटन करने के साथ ही अयोध्या - दिल्ली वंदे भारत और दिल्ली दरभंगा अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों का शुभारंभ तथा नगरीय विकास एवं सौन्दर्यीकरण की लगभग 15 हज़ार 700 करोड़ रुपए की अनेक परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया।

इनमें अयोध्या और उसके आसपास के क्षेत्रों के विकास के लिए लगभग 11 हजार 100 करोड़ रुपए की परियोजनाएं और पूरे उत्तरप्रदेश में अन्य परियोजनाओं से संबंधित लगभग 4600 करोड़ रुपए की परियोजनाएं शामिल हैं।
 
अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि मंदिर का निर्माण का पहला चरण करीब-करीब पूरा होने वाला है और सूर्यनारायण के उत्तरायण होते ही रामलला के नवीन विग्रह की जन्मभूमि के गर्भगृह में स्थापना का अनुष्ठान आरंभ होगा और प्रधानमंत्री के कर कमलों से 22 जनवरी को रामलला के नए विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा होगी।
 
प्रधानमंत्री का दृष्टिकोण अयोध्या में आधुनिक विश्व स्तरीय बुनियादी ढांचे का विकास करना, कनेक्टिविटी में सुधार करना और शहर के समृद्ध इतिहास और विरासत के अनुरूप नागरिक सुविधाओं को पुनर्जीवित करना है। 


भव्य स्वागत : कड़ाके की ठंड भी अयोध्यावासियों का हौसला न डिगा सकी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दीदार को समूची अयोध्या उमड़ पड़ी। रामनगरी में अभूतपूर्व स्वागत स्वागत से अभिभूत नरेंद्र मोदी ने भी शीश झुकाकर अयोध्यावासियों का अभिवादन किया। आलम यह रहा कि मोदी की मुस्कान पर फिदा रामनगरी ने गुलाब की पंखुड़ियों संग उनका स्वागत किया और मोदी-मोदी की गूंज से अयोध्या को गुंजायमान कर दिया। रास्तों में लगे फूलों की खुशबू में भी आज अलग ही महक थी, क्योंकि अयोध्या के पुनर्विकास के नायक खुद यहां मौजूद रहे। 
 
खिल उठे चेहरे : रोड शो में पीएम मोदी के चेहरे पर मुस्कान रही, जिसने समूचे अयोध्यावासियों का दिल जीत लिया। मोदी की मुस्कान पर फिदा अयोध्या में मोदी-मोदी की गूंज सुनाई दी। अयोध्या की सड़कों पर मोदी का यह स्वागत और भी महत्वपूर्ण हो गया, क्योंकि इसके बाद मोदी जब आएंगे तो रामलला को उनके दिव्य-भव्य मंदिर में विराजमान करेंगे। 
 
लता चैक पर साधु-संतों ने की पुष्पवर्षा : यूं तो पूरे रोड शो के दौरान पीएम पर जोरदार पुष्पवर्षा हुई, लेकिन लता चैक पर भी साधु-संतों ने पीएम मोदी पर पुष्पवर्षा भी की और उन्होंने आशीर्वाद भी दिया। अयोध्या की नई पहचान बन चुके लता चैक पर भी आम जनमानस की भीड़ ने जोरदार स्वागत किया। यहीं से पीएम अयोध्या रेलवे स्टेशन के लिए मुड़े तो यहां फूलों से बनी गणपति की छवि काफी आकर्षित कर रही थी।  वैसे, आज अयोध्या का श्रृंगार काफी अद्भुत था। जिसने भी देखा, यह श्रृंगार देख मनमोह उठा। रास्ते-रास्ते में बने तोरण द्वार और संत-साधु और आमजन ने अपने मन में भी मोदी को बसा लिया।
 
प्रधानमंत्री मोदी अयोध्या मे जनसभा को सम्बोधित करते हुए भारतवासियों से निवेदन करते हुए कहा कि अयोध्या प्रभु श्रीराम कि नगरी से प्रार्थना कर रहा हूं कि  मैं देश 140 करोड़ देश वासियो से हाथ जोड़ कर प्रार्थना कर रहा कि आप सभी 22 जनवरी को जब प्रभु राम मंदिर मे विराजमान हों तो अपने घरों में भी श्रीराम ज्योति जलाएं, दीपावली मनाएं। 22 जनवरी कि शाम पूरे देश मे जग-मग होनी चाहिए।


Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

PM मोदी के सेल्फी बूथ पर भड़के राहुल, बोले लोग सुलभ रेल यात्रा चाहते हैं या 'शहंशाह के बुत' के साथ तस्वीर