sawan somwar

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बने दुनिया के सबसे पसंदीदा लीडर, ट्रंप और मेलोनी को छोड़ा पीछे

Advertiesment
हमें फॉलो करें Prime Minister Narendra Modi became the world's most liked leader

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

नई दिल्ली , शनिवार, 26 जुलाई 2025 (00:21 IST)
Prime Minister Narendra Modi News : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 25 जुलाई 2025 को पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के लगातार प्रधानमंत्री पद पर रहने के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ते हुए एक नया इतिहास रच दिया है। इसी के साथ अब प्रधानमंत्री मोदी ने एक बार फिर नया कीर्तिमान रच दिया है। एक सर्वे के मुताबिक, वे दुनिया के नेताओं में 75 प्रतिशत अप्रूवल रेटिंग के साथ सबसे लोकप्रिय लोकतांत्रिक नेता भी बन गए हैं। वहीं दूसरी ओर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप 45 प्रतिशत से कम अप्रूवल के साथ आठवें स्थान पर हैं, जबकि इटली की प्रधानमंत्री जियोर्जिया मेलोनी इस रेटिंग में दसवें स्थान पर हैं। इससे पहले साल 2024 में भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दुनिया के 25 देशों के प्रमुखों की अप्रूवल रेटिंग में पहले स्थान पर रहे थे।

खबरों के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक बार फिर नया कीर्तिमान रच दिया है। एक सर्वे के मुताबिक, वे दुनिया के नेताओं में 75 प्रतिशत अप्रूवल रेटिंग के साथ सबसे लोकप्रिय लोकतांत्रिक नेता बन गए हैं। वहीं दूसरी ओर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप 45 प्रतिशत से कम अप्रूवल के साथ आठवें स्थान पर हैं, जबकि इटली की प्रधानमंत्री जियोर्जिया मेलोनी इस रेटिंग में दसवें स्थान पर हैं।
ALSO READ: पीएम मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार के 11 वर्ष पूरे, जानिए कैसे बने नरेंद्र मोदी सफल लीडर, जरूर लें ये 5 खास टिप्स
इससे पहले साल 2024 में भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दुनिया के 25 देशों के प्रमुखों की अप्रूवल रेटिंग में पहले स्थान पर रहे थे। यह डेटा 4 से 10 जुलाई 2025 के बीच एक सर्वे करके इकट्ठा किया गया। साउथ कोरिया के राष्ट्रपति ली जे म्युंग 59 प्रतिशत के साथ दूसरे स्थान पर हैं। अर्जेंटीना के राष्ट्रपति जेवियर मिलेई तीसरे स्थान पर हैं, उन्हें 57 प्रतिशत वोट मिले। कनाडा के नए प्रधानमंत्री मार्क कार्नी चौथे स्थान पर हैं, उन्हें 56 प्रतिशत वोट मिले।

उल्‍लेखनीय है कि इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 25 जुलाई 2025 को एक नया इतिहास रच दिया है। उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के लगातार प्रधानमंत्री पद पर रहने के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया है। नरेंद्र मोदी ने 26 मई 2014 को पहली बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ली थी और 25 जुलाई 2025 तक उनका कार्यकाल 4078 दिनों का हो गया है। इस प्रकार, वह लगातार सबसे लंबे समय तक प्रधानमंत्री रहने वाले भारत के दूसरे नेता बन गए हैं।
ALSO READ: भारत की ताकत सिर्फ हथियार नहीं, एकता भी है : नरेंद्र मोदी
हालांकि प्रधानमंत्री मोदी अब भी पूर्व प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरु के सर्वाधिक समय तक प्रधानमंत्री पद पर रहने के रिकॉर्ड से बहुत दूर हैं। पूर्व प्रधानमंत्री नेहरु का कार्यकाल 16 साल 286 दिन (लगभग 6130 दिन) का रहा। क्या मोदी नेहरु के कीर्तिमान को भी ध्वस्त कर पाएंगे, यह तो समय ही बताएगा।
Edited By : Chetan Gour

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

भारत देगा मालदीव को 4850 करोड़ का कर्ज, मोदी ने कहा- भारत मालदीव संबंधों की जड़ें सागर जितनी गहरी