प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को इंदौर के सैफीनगर में बोहरा समाज के कार्यक्रम में शिरकत की। समाज के धर्मगुरु सैयदना साहब की मौजूदगी में अपने संक्षिप्त संबोधन में मोदी ने बोहरा समाज की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि बोहरा समाज की देशभक्ति और ईमानदारी सबके लिए मिसाल है।कार्यक्रम स्थल से हमारे रिपोर्टर नृपेन्द्र गुप्ता और कैमरामैन धर्मेंद्र सांगले द्वारा ताजा अपडेट्स-
- आपका आशीर्वाद ही मेरी शक्ति है। यह आशीर्वाद और शक्ति 125 करोड़ देशवासियों के लिए समर्पित करता हूं।
- आप में से अधिकतर व्यापार और कारोबार से जुड़े हैं। नियम-कायदे और अनुशासन में रहकर व्यापार को कैसे आगे बढ़ाया जाता है, इस मामले में आपने आदर्श स्थापित किया है।
- इन मूल्यों से आपने पूरी दुनिया में आपने एक नई पहचान बनाई है।
- सरकार ने हमेशा ईमानदार कारोबारियों को प्रोत्साहन दिया है। इसका सबसे ज्यादा फायदा बोहरा समुदाय के कारोबारियों ने ही उठाया है। जीएसटी, बैंकरप्सी कानून से सबसे ज्यादा भी बोहरा समुदाय को ही हुआ है।
- 15 सितंबर से 2 अक्टूबर गांधी जयंती तक 'स्वच्छता ही सेवा है,' यह पखवाड़ा चलेगा।
- खुशी की बात है कि इस पूरे आयोजन को पर्यावरण से जोड़ा गया है। कचरे से खाद बनाई जा रही है। इससे आप पर्यावरण की सेवा कर रहे हैं।
- स्वच्छाग्रही भी इस तरह के आयोजनों से सफल लें।
- देश में स्वास्थ्य को पहली बार इतनी प्राथमिकता दी गई।
- स्वच्छ भारत अभियान शुरू भले ही सरकार ने किया हो, लेकिन इस अभियान को देश 125 करोड़ जनता खुद आगे बढ़ा रही है।
- गांव-गांव और गली-गली में स्वच्छता को लेकर अभूतपूर्व आग्रह पैदा हुआ है।
- पहले 40 फीसदी घरों में ही शौचालय थे। इससे माता-बहनों को कितनी तकलीफ होती होगी, अनुमान लगा सकते हैं।
- अब यह संख्या 90 प्रतिशत तक पहुंच चुकी है।
- अब तक 1 करोड़ से अधिक भाई-बहनों को उनके घर के चाबी सौंपा जा चुकी है।
- नरेन्द्र मोदी ने स्वास्थ्य सुविधाओं की बात की।
- एक बार मैंने सैयदना साहब से मुलाकात के दौरान गुजरात के जलसंकट की बात की तो उन्होंने इस काम को मिशन के तौर पर लिया और वर्षा जल संग्रह का अभियान सफलतापूर्वक चलाया।
- गुजरात में कुपोषण के खिलाफ भी मैंने सैयदना साहब और बोहरा समाज से सहयोग मांगा तो उन्होंने आगे बढ़कर सहयोग किया।
- आज सैयदना साहब ने हमें यही सीख दी है कि हमें देश के लिए, कानून के लिए, समाज के लिए कैसे जीना है।
- पहले भी सैयदना ताहेर सैफुद्दीन साहब ने भी गांधीजी के साथ मिलकर इन मूल्यों को स्थापित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।
- दांडी यात्रा के दौरान बापू तत्कालीन सैयदना साहब के घर सैफी विला में ठहरे थे।
- बोहरा समाज के साथ मेरा भी रिश्ता बहुत पुराना है।
- मैं सचमुच में बोहरा समुदाय के परिवार का हिस्सा बन गया हूं। मेरे दरवाजे आपके लिए खुले हुए हैं।
- आपका, आपके पूरे परिवार का अपरंपार प्रेम बना हुआ है।
- गुजरात का शायद ही कोई गांव होगा, जहां बोहरा समुदाय का व्यापारी न मिले।
- मैं जब गुजरात का मुख्यमंत्री था तब बोहरा समुदाय के लोगों ने मेरा बहुत साथ दिया।
- इमाम हुसैन की सीख तब महत्वपूर्ण थी, उससे कहीं ज्यादा आज भी महत्वपूर्ण है।
- इन परंपराओं को मुखरता से प्रसारित करने की आवश्यकता है। बोहरा समाज का एक-एक व्यक्ति इस मिशन से जुटा हुआ है।
- हम वो लोग हैं जो सबको साथ लेकर चलने की परंपरा को जीकर दिखाने वाले लोग हैं। यही खासियत हमें दुनिया के दूसरे देशों से हमको अलग करती है।
- बोहरा समाज पूरी ताकत से दुनिया को भारत की इस ताकत से परिचय करा रहा है।
- सैयदना ने नरेन्द्र मोदी की ओर मुखातिब होते हुए गुजराती में कहा कि सैयदना आपके लिए दुआ करता है।
- बोहरा धर्मगुरु कार्यक्रम को संबोधित कर रहे हैं।
- सैयदना ने अपने अनुयायियों से अपने देश से मोहब्बत करने की बात कही।
- मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने कहा कि अपने मुल्क से मोहब्बत करने वाला समुदाय यदि कोई है तो वह बोहरा समुदाय भी है।
- शिवराज ने कहा कि मैं पहले भी बोहरा समुदाय कार्यक्रम में शामिल हुआ हूं। तब सैयदना मेरा हाथ चूमा था वह स्पर्श मुझे आज भी याद है।
- हज़रत इमाम हुसैन की शहादत की याद में दाऊदी बोहरा समुदाय द्वारा आयोजित अशर-ए-मुबारका में पीएम मोदी और सीएम शिवराज सिंह चौहान पहुंच गए हैं।
- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बोहरा धर्मगुरु सैयदना से मिलने इंदौर के सैफीनगर पहुंचे। यहां लाखों की संख्या में देश-विदेश से बोहरा समुदाय के लोग मौजूद हैं।
- बोहरा धर्मगुरु सैयदना के पास ही लगे एक सोफे पर प्रधानमंत्री बैठे हैं।
- सैयदना साहब अरबी और गुजराती में वाअज देते हैं, लेकिन पहली बार वे हिन्दी में वाअज देंगे।
- देश में बोहरा समाज की आबादी 10 लाख है, जिसमें से मध्यप्रदेश में 2.5 से 3 लाख समाजजन हैं।
-वे यहां करीब 40 मिनट रुकेंगे और समाजजन को संबोधित भी करेंगे।
- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इंदौर पहुंचे। इंदौर एयरपोर्ट पर प्रधानमंत्री का स्वागत मुख्यमंत्री शिवराज सिंह और इंदौर की महापौर मालिनी लक्ष्मण सिंह गौर ने किया।
- प्रधानमंत्री के इंदौर दौरे को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।
- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आने से पहले इंदौर में सुरक्षा सख्त कर दी गई है।