Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

इमरान की धमकी के बीच पाकिस्तानी एयरस्पेस से स्वदेश लौटे मोदी, अरुण जेटली के परिवार से करेंगे मुलाकात

हमें फॉलो करें इमरान की धमकी के बीच पाकिस्तानी एयरस्पेस से स्वदेश लौटे मोदी, अरुण जेटली के परिवार से करेंगे मुलाकात
, मंगलवार, 27 अगस्त 2019 (08:56 IST)
नई दिल्‍ली। फ्रांस के बिआरित्ज शहर में हुए जी-7 देशों के शिखर सम्‍मेलन में हिस्‍सा लेने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश लौट आए हैं। परमाणु युद्ध को लेकर इमरान खान की धमकी के बीच प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पाकिस्‍तानी एयरस्‍पेस से ही स्वेदश लौटे। पीएम मोदी सुबह करीब 10 बजे पूर्व वित्‍त मंत्री दिवंगत अरुण जेटली के घर जाकर परिवार के लोगों से मुलाकात करेंगे।
 
देश के पूर्व वित्त मंत्री नेता अरुण जेटली का 24 अगस्‍त को लंबी बीमारी के बाद एम्‍स में निधन हो गया था। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी उस दिन यूएई के दौरे पर थे।
 
प्रधानमंत्री ने जेटली के परिवार के सदस्‍यों से बात कर संवेदना जताई थी। मोदी ने तब जेटली की पत्‍नी और बेटे से बात की थी। अरुण जेटली की पत्नी और बेटे ने पीएम से विदेश दौरा रद्द नहीं करने के लिए कहा था।
 
पीएम मोदी यूएई से बहरीन गए थे। बहरीन में भारतीय समुदाय के लोगों को संबोधित करने के दौरान उनके भाषण में जेटली को अंतिम विदाई के वक्‍त मौजूद नहीं रहने का मलाल भी दिखा, जब उन्होंने कहा कि वे दुख के बीच अपने कर्तव्य से बंधे हैं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

कश्मीर मामले पर दुनिया में अलग-थलग पड़ा पाकिस्तान, इमरान के खिलाफ उठी आवाज