वाराणासी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी काशी विश्वनाथ कॉरिडोर का उद्घाटन करने के लिए वाराणसी पहुंचे। यहां उन्होंने काल भैरव की पूजा-अर्चना की।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ क्रूज से धाम तक का सफर किया। गंगा स्नान करने के बाद 15 मिनट तक बाबा विश्वनाथ का विधिपूर्वक पूजन किया।
पूजन करने के बाद कॉरिडोर को दिन-रात एक कर मूर्त रूप देने वाले लगभग 2500 मजदूरों पर फूल भी बरसाए। इस दौरान उनके साथ फोटो सेशन का समय आया तब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कुर्सी हटाकर उन्हें पास बुलाकर फोटो सेशन करवाया।
लगभग 2500 मजदूरों के साथ पीएम के भोजन की व्यवस्था की गई है। खाने में गुजराती व्यंजन की भी खास व्यवस्था की गई है। इस दौरान पीएम मोदी पंगत में बैठकर भोजन करेंगे।