Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

प्रधानमंत्री मोदी 14 मई को मध्यप्रदेश के दौरे पर

Advertiesment
हमें फॉलो करें Prime Minister Narendra Modi
भोपाल , बुधवार, 11 मई 2016 (23:08 IST)
भोपाल। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 14 मई को एक दिन के दौरे पर मध्यप्रदेश आ रहे हैं। वे यहां निनौरा-उज्जैन में अंतरराष्ट्रीय विचार कुंभ में शामिल होंगे। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार श्री मोदी 14 मई को दिल्ली से सुबह 9 बजकर 5 मिनट पर रवाना होकर 10.30 बजे इंदौर विमान तल पर आएंगे। 
प्रधानमंत्री सुबह 10.55 बजे इंदौर विमान तल से रवाना होकर सुबह 11.20 पर उज्जैन जिले के निनौरा हेलीपेड पहुंचेंगे। प्रधानमंत्री निनौरा हेलीपेड से पूर्वान्ह 11.25 बजे रवाना होकर विचार कुंभ स्थल पहुंचेंगे।
 
प्रधानमंत्री पूर्वान्ह 11.30 से दोपहर 12.30 की अवधि में अंतरराष्ट्रीय विचार कुंभ में शामिल होंगे और विश्व के नाम सिंहस्थ के सार्वभौम अमृत-संदेश को जारी करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी दोपहर 12.35 से 12.50 तक अतिथियों से भेंट भी करेंगे। प्रधानमंत्री दोपहर 1.05 बजे निनौरा से प्रस्थान कर 1.30 बजे इंदौर विमान तल पहुंचेंगे। प्रधानमंत्री इंदौर से दोपहर 1.35 पर रवाना होकर अपरान्ह 3 बजे दिल्ली पहुंचेंगे। (वार्ता) 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

मध्यप्रदेश में पारा फिर 40 के पार