Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

मां से मिलने पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी, फिर तोड़ा प्रोटोकॉल

हमें फॉलो करें मां से मिलने पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी, फिर तोड़ा प्रोटोकॉल
, शनिवार, 10 दिसंबर 2016 (15:51 IST)
गांधीनगर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को यहां अपनी मां हीराबा से मिलने के लिए एक बार फिर तय सुरक्षा प्रोटोकॉल को तोड़ दिया और अपने बड़े काफिले और भारी तामझाम को छोड़ मात्र दो गाड़ियों के साथ अपने छोटे भाई के घर रह रही अपनी 90 वर्षीय माता के पास पहुंचकर उनका आशीर्वाद लिया।     
इससे पहले गत 17 सितंबर को अपने जन्मदिन के मौके पर भी मोदी ने यहां इसी तर्ज पर बिना किसी विशेष सुरक्षा तामझाम के अपनी माता से मुलाकात की थी।
       
गत 15 अगस्त से लेकर अब तक पांचवीं बार अपने गृहराज्य गुजरात के दौरे पर आए मोदी ने अहमदाबाद हवाई अड्डे से सीधे बनासकांठा जिले के डीसा का रुख किया था, जहां उन्होंने अमूल चीज और व्हे संयंत्र का उद्घाटन कर एक सभा को संबोधित किया था और हेलीकॉप्टर से यहां विधानसभा सचिवालय परिसर में पहुंचे थे। 
       
उनका तय कार्यक्रम वहां से सीधे पास ही में कोबा स्थित भाजपा प्रदेश मुख्यालय श्रीकमलम जाकर वहां एक बैठक में शिरकत करने का था, पर वह अचानक वहां से केवल दो गाड़ियों के साथ रायसण चले गए जहां उनकी मां उनके छोटे भाई पंकज मोदी के साथ उनके आवास में रहती हैं। पंकज मोदी राज्य के सूचना विभाग में अधिकारी हैं।
       
मोदी ने कुछ समय अपनी मां के साथ बिताया और फिर वह वहां से भाजपा मुख्यालय रवाना हो गए  जहां वह पार्टी के पदाधिकारियों, सांसदों और अन्य कार्यकर्ताओं के साथ बैठक में भाग लिया जिसमें मुख्यमंत्री विजय रूपाणी और प्रदेश अध्यक्ष जीतु वाघाणी भी उपस्थित थे। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

ममता का हमला, मोदी पर पास नहीं है समाधान...