Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

PM मोदी ने की दाऊदी बोहरा समुदाय की तारीफ, कहा- विश्वास का अभूतपूर्व माहौल बना

हमें फॉलो करें Narendra Modi
, शनिवार, 11 फ़रवरी 2023 (01:16 IST)
मुंबई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को यहां प्रभावशाली दाऊदी बोहरा समुदाय के एक कार्यक्रम में कहा कि पिछले कुछ वर्षों में देश में अभूतपूर्व विश्वास का माहौल बनाया गया है। उन्होंने समय के साथ बदलाव लाने के लिए बोहरा समुदाय के सदस्यों की सराहना भी की।

उपनगरीय अंधेरी के मरोल में एक कार्यक्रम में खुद को प्रधानमंत्री के बजाय समुदाय के एक परिवार के सदस्य के रूप में प्रस्तुत करते हुए मोदी ने सामाजिक समूह के साथ अपने दशकों पुराने घनिष्ठ संबंधों को याद किया। मोदी ने अलजामिया-तुस-सैफिया अरबी अकादमी के चौथे परिसर का उद्घाटन किया। अलजामिया-तुस-सैफिया अरबी अकादमी मुस्लिमों के दाऊदी बोहरा समुदाय का प्रमुख शिक्षण संस्थान है।

उन्होंने कहा कि इस दौरान देश ने 40 हजार अनुपालन को खत्म किया, सैकड़ों प्रावधानों को अपराध की श्रेणी से बाहर किया। उन्होंने कहा कि ये कानून उद्यमियों पर विपरीत प्रभाव डाल रहे थे, लेकिन अब सरकार दृढ़ता से रोजगार प्रदाताओं के साथ खड़ी है। यह प्रधानमंत्री का एक महीने से भी कम समय में मुंबई का दूसरा दौरा था।

मोदी ने कहा, पिछले कुछ वर्षों में विश्वास का अभूतपूर्व वातावरण तैयार हुआ है। प्रधानमंत्री ने अपनी सरकार द्वारा चिकित्सा शिक्षा को दिए जा रहे बड़े प्रोत्साहन का उल्लेख करते हुए कहा कि हर जिले में एक मेडिकल कॉलेज खोला जा रहा है।

मोदी ने कहा कि 2004 से 2014 के बीच कांग्रेस के नेतृत्व वाली संप्रग सरकार के दौरान देश में 145 मेडिकल कॉलेज खोले गए थे। वहीं उनके सत्ता संभालने के बाद 2014 से 2022 के बीच 260 से ज्यादा मेडिकल कॉलेज खोले गए हैं।

उन्होंने उच्च शिक्षा के क्षेत्र को उनकी सरकार द्वारा दी जा रही प्राथमिकता का उल्लेख करते हुए कहा, बीते आठ साल में देश में हर सप्ताह एक यूनिवर्सिटी और दो कॉलेज खुले हैं।
Edited By : Chetan Gour (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

ज्योतिष पीठ के शंकराचार्य ने उड़ाया RSS प्रमुख भागवत के बयान का मजाक