Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

103 साल की महिला ने बांधी मोदी को राखी

हमें फॉलो करें 103 साल की महिला ने बांधी मोदी को राखी
नई दिल्ली , सोमवार, 7 अगस्त 2017 (22:36 IST)
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को रक्षाबंधन के अवसर पर एक सौ तीन साल की महिला शरबती देवी ने राखी बांधी और उनके स्वस्थ एवं दीर्घ जीवन की कामना की। शरबती देवी सुबह यहां प्रधानमंत्री आवास पहुंची और मोदी को राखी बांधी। 
 
शरबती देवी विधवा हैं और उन्होंने अपने भाई को 50 साल पहले खो दिया था जिसे वह राखी के अवसर हमेशा याद करती हैं। इस संबंध में जब शरबती देवी के पुत्र ने प्रधानमंत्री को पत्र लिखा तो मोदी ने उन्हें और उनके परिवार के सदस्यों को अपने आवास पर बुला लिया। प्रधानमंत्री से मिलकर शरबती देवी ने खुशी जाहिर की। दोनों ने आपस में बातचीत भी की।
 
समाज के विभिन्‍न वर्गों की महिलाओं और बच्‍चों ने रक्षाबंधन के अवसर पर प्रधानमंत्री के निवास पर मोदी से मुलाकात की। उन्‍होंने प्रधानमंत्री की कलाई पर राखी बांधी। प्रधानमंत्री ने बच्‍चों को आशीर्वाद दिया और सभी को अपनी शुभकामनाएं दीं। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

नोटबंदी का असर, बढ़ी आयकर रिटर्न भरने वालों की संख्या