Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

मोदी ने 70 स्वदेशी विमानों की खरीद के फैसले को बताया महत्वपूर्ण

Advertiesment
हमें फॉलो करें मोदी ने 70 स्वदेशी विमानों की खरीद के फैसले को बताया महत्वपूर्ण
, गुरुवार, 2 मार्च 2023 (11:23 IST)
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वायुसेना के लिए 70 स्वदेशी विमान की खरीद संबंधी केंद्रीय मंत्रिमंडल के फैसले को गुरुवार को महत्वपूर्ण करार देते हुए कहा कि यह रक्षा क्षेत्र को आत्मनिर्भर बनाने के लिए जारी प्रयासों को बल देगा। इन विमानों की आपूर्ति 6 वर्ष की अवधि में की जाएगी।
 
मालूम हो कि प्रधानमंत्री मोदी की अध्यक्षता में बुधवार को हुई केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में भारतीय वायुसेना के लिए 6,828.36 करोड़ रुपए की लागत से हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) से 70 एचटीटी-40 बेसिक ट्रेनर विमान की खरीद को मंजूरी दी गई थी। इन विमानों की आपूर्ति 6 वर्ष की अवधि में की जाएगी।
 
प्रधानमंत्री ने एक ट्वीट में कहा कि यह एक महत्वपूर्ण सीसीएस (सुरक्षा संबंधी मंत्रिमंडलीय समिति) निर्णय है, जो हमारे रक्षा क्षेत्र को आत्मनिर्भर बनाने के लिए जारी प्रयासों को बल देगा और जीवंत एमएसएमई (सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम) क्षेत्र को भी लाभान्वित करेगा।
 
प्रधानमंत्री ने नौसेना के लिए लार्सेन एंड टूब्रो से 3 प्रशिक्षण पोतों की खरीद को सीसीएस द्वारा स्वीकृति दिए जाने पर कहा कि यह निर्णय नौसेना की प्रशिक्षण आवश्यकताओं को पूरा करेगा और उसे और मजबूत बनाएगा। देश में ही निर्मित और विकसित इन पोतों की पहली खेप 2026 में मिलेगी। प्रधानमंत्री मोदी सुरक्षा मामलों की समिति के अध्यक्ष हैं। रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, विदेश मंत्री एस. जयशंकर और वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण इस समिति के सदस्य हैं।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Assembly Election Results 2023: त्रिपुरा, मेघालय, नगालैंड विधानसभा चुनाव परिणाम 2023 । Live Updates