Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

कृतज्ञ हूं, हम और मेहनत करते रहेंगे

सरकार के 9 साल पूरे होने पर प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, लोगों ने महंगाई पर उठाए सवाल

हमें फॉलो करें modi in sydney
, मंगलवार, 30 मई 2023 (13:54 IST)
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने केंद्र में उनकी सरकार के नौ साल पूरे होने पर मंगलवार को कहा कि लोगों के जीवन को बेहतर करने की उनकी इच्छा उनके हर फैसले का कारण रही है।
 
प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट किया कि आज, हम राष्ट्र की सेवा में 9 साल पूरे कर रहे हैं। मैं कृतज्ञ और आभारी हूं। (इस दौरान) किए गए हर फैसले, उठाए गए हर कदम के पीछे लोगों का जीवन बेहतर बनाने की इच्छा रही है। हम एक विकसित भारत के निर्माण के लिए और भी मेहनत से काम करते रहेंगे।
 
मोदी ने ट्‍वीट में कहा- बीते 9 वर्षों में भारत ने विकास की एक नई परिभाषा गढ़ी है। ये जनभागीदारी का ही परिणाम है कि गरीब हों या वंचित, नारीशक्ति हो या युवाशक्ति, हर वर्ग का सशक्तिकरण हुआ है। इस दौरान देश ने सभी क्षेत्रों में नवनिर्माण की मिसाल कायम की है। मोदी ने ट्‍वीट के साथ एक पोस्टर भी शेयर किया है, जिसमें वे एक महिला के पांव धोते हुए दिखाई दे रहे हैं। पोस्टर में मोदी ने अपने 9 साल के कार्यकाल के दौरान किए गए कार्यों का भी बखान किया है। 
 
इन्होंने उठाया महंगाई पर सवाल : वहीं, मोदी के ट्‍वीट के जवाब में नयनी अनुराग रेड्‍डी ने लिखा- रसोई गैस की कीमत 413 रुपए से 1110 रुपए हो गई, पेट्रोल 68 रुपए से 105 रुपए प्रति लीटर हो गया, डीजल 55 से 90 रुपए हो गया, खाद्य तेल के दाम बढ़ गए, देश में प्रति व्यक्ति कर्ज 43 हजार रुपए से बढ़कर 1 लाख 9 हजार रुपए हो गया। 
 
भाजपा चलाएगी एक माह तक अभियान : भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने सरकार के 9 वर्ष पूरे होने के अवसर पर विभिन्न जनसंपर्क कार्यक्रमों के जरिए मंगलवार से एक महीने के अभियान की योजना बनाई है। प्रधानमंत्री मोदी बुधवार को राजस्थान के अजमेर में एक रैली को संबोधित करेंगे।
 
केंद्रीय मंत्रियों और कुछ राज्यों के मुख्यमंत्रियों सहित भाजपा के वरिष्ठ नेताओं ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार के सत्ता में नौ साल पूरे होने के मौके पर सोमवार को देशभर में उसकी उपलब्धियों पर प्रकाश डाला थ।
 
वैश्विक स्तर पर भारत के ‘बढ़ते’ कद से लेकर राष्ट्रीय सुरक्षा पर जोर, गरीबों के लिए आवास और शौचालय जैसे कल्याणकारी कदम, पाइप से पानी की आपूर्ति को बढ़ावा देना, बुनियादी ढांचा विकास और विनिर्माण क्षेत्र में तेजी लाने के प्रयास उन पहलों में शामिल रहे, जिनका भाजपा नेताओं ने देश के हर राज्य में आयोजित संवाददाता सम्मेलनों में उल्लेख किया। (एजेंसी/वेबदुनिया)
 


Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

RBI रिपोर्ट में खुलासा, मार्च में बाजार में थे 2 हजार रुपए के 4,55,468 लाख नोट