Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज से गुजरात के दो दिवसीय दौरे पर

Advertiesment
हमें फॉलो करें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज से गुजरात के दो दिवसीय दौरे पर
अहमदाबाद , सोमवार, 22 मई 2017 (10:35 IST)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को दोपहर गुजरात के दो दिवसीय दौरे पर रहेंगे और इस दौरान अफ्रीकी विकास बैंक समूह की गांधीनगर में होने वाली वार्षिक आमसभा के उद्घाटन समेत विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे।
 
मोदी दोपहर करीब ढाई बजे कच्छ जिले के मुख्यालय भुज के हवाई अड्डे पर पहुंचेंगे और वहां से हेलीकॉप्टर से कंडला एयरपोर्ट जाएंगे और फिर सड़क मार्ग से गांधीधाम पहुंच कर एक कार्यक्रम में शिरकत कर कंडला बंदरगाह से जुडे विकास कार्यों तथा कच्छ साल रेलवे स्टेशन के ओवरब्रिज समेत 900 करोड से अधिक लागत वाली आधा दर्जन योजनाओं का शिलान्यास करेंगे।

 
इसके बाद शाम को वह कच्छ जिले के भचाऊ के निकट लोधिडा में नर्मदा जलापूर्ति परियोजना के पंप हाऊस का लोकर्पण करेंगे और एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे।
 
शाम को वह अहमदाबाद हवाई अड्डे पर पहुंचेंगे और वहां से सीधे राजधानी गांधीनगर के राजभवन चले जाएंगे और वहीं रात्रि विश्राम के बाद अगले दिन अफ्रीकी विकास बैंक समूह के वहां महात्मा मंदिर में आयोजित वार्षिक आमसभा का उद्घाटन करेंगे। वह कल यानी 23 मई को ही दोपहर को नई दिल्ली लौट जाएंगे।
 
ज्ञातव्य है कि इस वर्ष गुजरात में विधानसभा चुनाव हो रहे हैं और इस साल यह मोदी का अपने इस गृह राज्य का तीसरा दौरा है। पिछले करीब आठ माह में वह यहां नौ बार आ चुके हैं। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

कुलभूषण जाधव पर बोले अब्दुल बासित- पाकिस्तान ICJ के फैसले तक फांसी नहीं देगा