Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

PM मोदी करेंगे नए सर्किट हाउस का उद्घाटन, लोगों को मिलेंगी यह सुविधाएं...

Advertiesment
हमें फॉलो करें PM मोदी करेंगे नए सर्किट हाउस का उद्घाटन, लोगों को मिलेंगी यह सुविधाएं...
, गुरुवार, 20 जनवरी 2022 (19:31 IST)
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को गुजरात के सोमनाथ मंदिर के निकट नवनिर्मित सर्किट हाउस का उद्घाटन करेंगे। इस नए सर्किट हाउस का निर्माण 30 करोड़ रुपए की लागत से किया गया है।

यह जानकारी बृहस्पतिवार को प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने दी। पीएमओ ने एक बयान में कहा, प्रधानमंत्री 21 जनवरी को पूर्वाह्न 11 बजे सोमनाथ में नए सर्किट हाउस का वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से उद्घाटन करेंगे।

इसके बाद प्रधानमंत्री का संबोधन भी होगा। पीएमओ के मुताबिक, इस नए सर्किट हाउस का निर्माण 30 करोड़ रुपए की लागत से किया गया है और यह सोमनाथ मंदिर के निकट स्थित है।

इस सर्किट हाउस में सभी प्रकार की आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध हैं, जिनमें वीआईपी और डीलक्स कमरे, सम्मेलन कक्ष और सभागृह शामिल हैं। पीएमओ ने कहा कि कमरों की बनावट ऐसी है कि वहीं से लोग समुद्र का नजारा भी देख सकते हैं।(भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Bulli Bai App Case : अदालत ने 3 आरोपियों को जमानत से किया इनकार