Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

हलवा रस्म के साथ आम बजट की छपाई शुरू

हमें फॉलो करें हलवा रस्म के साथ आम बजट की छपाई शुरू
, सोमवार, 20 जनवरी 2020 (17:32 IST)
नई दिल्ली। वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा सोमवार को नॉर्थ ब्लॉक स्थित वित्त मंत्रालय में हलवा वितरण किए जाने के साथ ही अगले वित्त वर्ष के आम बजट की छपाई शुरू हो गई है। बजट की छपाई हलवा बनाने की रस्म से शुरू करने की परंपरा काफी पहले समय से चली आ रही है।

हलावा रस्म में वित्तमंत्री के साथ ही वित्तराज्य मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर, वित्त सचिव राजीव कुमार, राजस्व सचिव अजय भूषण पांडेय और मंत्रालय के अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे। बजट की छपाई हलवा बनाने की रस्म से शुरू करने की परंपरा काफी पहले समय से चली आ रही है। हलवे को शुभ माना जाता है और शुभ कार्य की शुरुआत मीठे से की जाती है।

आमतौर पर हलवा बनाने की रस्म में बजट बनाने वाले अधिकारी ही शामिल होते हैं। हलवा बनने के बाद मंत्रालय के कर्मचारी बजट की छपाई में लग जाते हैं। बजट पेश होने तक इसमें लगे कर्मचारियों को चौबीसों घंटे नॉर्थ ब्लॉक में ही रहना पड़ता है। बजट छपाई का काम वित्त मंत्रालय के बेसमेंट में होता है। इसलिए बेसमेंट की सुरक्षा बड़ी सख्त होती है।
फोटो सौजन्‍य : टि्वटर

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

बिकवाली के दबाव में सेंसेक्स 416 अंक लुढ़का, निफ्टी भी टूटा