Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

प्रियंका गांधी ने उठाया सवाल, 'दागी' मंत्रियों को पीएम कब तक बचाते रहेंगे?

हमें फॉलो करें priyanka gandhi vadra
, मंगलवार, 23 अगस्त 2022 (18:02 IST)
नई दिल्ली। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा ने केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा 'टेनी' द्वारा किसान नेता राकेश टिकैत के बारे में की गई टिप्पणी को लेकर मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर निशाना साधा और सवाल किया कि वे दागी मंत्रियों को कब तक बचाते रहेंगे? गृह राज्यमंत्री एक के बाद एक किसानों को अपमानित करने वाले बयान दिए जा रहे हैं।
 
उन्होंने ट्वीट किया कि सत्ता के संरक्षण के नशे का असर देखिए। गृह राज्यमंत्री एक के बाद एक किसानों को अपमानित करने वाले बयान दिए जा रहे हैं। लखीमपुर किसान नरसंहार के पहले भी इन्होंने किसानों को धमकाया था। कांग्रेस की उत्तरप्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी ने सवाल किया कि प्रधानमंत्रीजी, दागी मंत्रियों को कब तक बचाते रहेंगे? कब तक इनकी बदजुबानी को हौसला देते रहेंगे?
 
गौरतलब है कि लखीमपुर खीरी हिंसा मामले में अपने बेटे की कथित संलिप्तता को लेकर आलोचनाओं का सामना कर रहे 'टेनी' का एक वीडियो सामने आया है जिसमें वे भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) के नेता राकेश सिंह टिकैत को 'दो कौड़ी का' बताते हुए नजर आ रहे हैं।
 
तिकोनिया कांड में केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा 'टेनी' की बर्खास्तगी समेत विभिन्न मांगों को लेकर संयुक्त किसान मोर्चा की अगुवाई में उत्तरप्रदेश में किसानों ने गत गुरुवार को सुबह से राजापुर मंडी समिति परिसर में 75 घंटे लंबा धरना आयोजित किया था। इसमें राकेश टिकैत भी शामिल हुए थे।(भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

सोनाली फोगाट से लेकर भारत के वो वीडियो क्रिएटर्स जिनके लाखों में हैं फॉलोअर्स