Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

थलसेना में 40,000 भर्तियों के लिए प्रक्रिया शुरू, 3 माह में 85 रैलियां प्रस्तावित

हमें फॉलो करें थलसेना में 40,000 भर्तियों के लिए प्रक्रिया शुरू, 3 माह में 85 रैलियां प्रस्तावित
, सोमवार, 25 जुलाई 2022 (17:39 IST)
नई दिल्ली। रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने सोमवार को संसद में कहा कि थलसेना ने 40,000 पदों की भर्ती के लिए प्रक्रिया शुरू कर दी है और इसके लिए अगले 3 माह में देश के विभिन्न हिस्सों में 85 रैलियां आयोजित करने का प्रस्ताव है। सिंह ने तीनों सेनाओं में भर्ती से संबंधित एक सवाल के लिखित जवाब में राज्यसभा को यह जानकारी दी।
 
उन्होंने कहा कि वर्ष 2022 की भर्ती प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और तीनों सेनाओं ने 20 जून और 22 जून को नामांकन प्रक्रिया अधिसूचित की है। उन्होंने कहा कि वायुसेना के मामले में 3,000 पदों के लिए ऑनलाइन पंजीकरण की प्रक्रिया दिनांक 24 जून से 5 जुलाई तक चली थी वहीं नौसेना में 3,000 पदों के लिए नामांकन प्रक्रिया दिनांक 15 से 30 जुलाई तक खुली है।
 
सिंह ने कहा कि थलसेना ने 40,000 पदों के लिए अपनी प्रक्रिया आरंभ कर दी है और दिनांक 10 अगस्त से वह इसके लिए भर्ती रैलियों का आयोजन आरंभ करेगी। उन्होंने कहा कि थलसेना का अगले 3 माह में देश के विभिन्न भागों में 85 रैलियों के आयोजन का प्रस्ताव है।(भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

iOS 16 बदल देगा iPhone चलाने का अनुभव, आ रहे हैं Editing Tool, Cinematic Mode और Lockdown Mode जैसे फीचर्स