Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

पीओके में पाकिस्तान के खिलाफ बड़ा प्रदर्शन, कहा- आतंकवादी भेजता है पाक

हमें फॉलो करें पीओके में पाकिस्तान के खिलाफ बड़ा प्रदर्शन, कहा- आतंकवादी भेजता है पाक
नई दिल्ली। , शनिवार, 19 अगस्त 2017 (10:54 IST)
एक बार फिर पाकिस्तान के अत्याचारों और जबरन कब्जे से त्रस्त पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) में शनिवार को लोग सड़कों पर उतर आए और जमकर पाकिस्तान के खिलाफ नारे लगाए। रिपोर्ट के मुताबिक, सैकड़ों की संख्या में रैली में जुटे लोगों ने आजादी के नारे लगाए। हाथ में झंडा और बैनर लिए लोग क्षेत्र में कई जगहों तक गए।
 
एएनआई की रिपोर्ट अनुसार रैली का आयोजन जम्मू और कश्मीर नेशनल स्टूडेंट्स फेडरेशन किया। जंदाली में जुटे लोगों ने पाकिस्तान से आजादी के लिए नारे लगाए। यहां के क्षेत्रीय नेता लियाकत खान ने रैली में कहा कि वह पाकिस्तान से स्वतंत्रता की लड़ाई लड़ रही हैं। उनके क्षेत्र पर पाकिस्तान ने जबरदस्ती कब्जा करके रखा है। उन्होंने आरोप लगाया कि यहां की (पीओके की) शांति को भंग करने के लिए पाकिस्तान यहां आतंकवादी भेजता है। 
 
यहां हजीरा स्थित डिग्री कॉलेज में छात्रों ने एक रैली निकाली और पाकिस्तान के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। यह रैली जेके नेशनल स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑर्गेनाइजेशन की ओर से जंदाली में निकाली गई। यहां के स्थानीय नेता लियाकत खान ने पाकिस्तान सरकार पर जमकर हमला बोलते हुए कहा कि पाकिस्तान इस इलाके में लगातार आतंकियों को भेजता है, वह यहां की शांति को भंग करने के लिए आतंकियों का इस्तेमाल करता है।
 
उल्लेखनीय है कि यह पहला मौका नहीं है जब पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में इस तरह की रैली आयोजित की गई हो। इससे पहले भी यहां पाकिस्तान के खिलाफ प्रदर्शन होते रहे हैं। पाकिस्तान पर आरोप लगता रहता है कि वह पीओके में आतंकवाद फैलाता है। पाकिस्तान ने यहां पर आतंकवादियों के लिए कई ट्रेनिंग कैंप भी लगा रखे हैं।
 
भारत पाक अधिकृत कश्मीर के लोगों पर हो रहे दमनचक्र का मुद्दा उठाता रहा है। भारत हमेशा से यह कहता रहा है कि पीओके और गिलगित-बाल्टिस्तान पर पाकिस्तान का कब्जा अवैध है और उसे खाली करना होगा। भारत का कहना है कि अगर भारत और पाकिस्तान के बीच जम्मू और कश्मीर को लेकर कोई विवाद है तो वह सिर्फ पाकिस्तान की तरफ से पीओके और गिलगित-बाल्टिस्तान पर अवैध कब्जा है। (एजेंसी)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

पुतिन ने निकोले कुदाशेव को भारत में रूस का नया दूत नियुक्त किया