Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

पीओके में पाक के खिलाफ प्रदर्शन, बलूच नेता ने किया मोदी का समर्थन...

हमें फॉलो करें पीओके में पाक के खिलाफ प्रदर्शन, बलूच नेता ने किया मोदी का समर्थन...
, शनिवार, 13 अगस्त 2016 (11:18 IST)
कश्मीर पर सर्वदलीय बैठक के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बयान का असर पीओके में दिखाई दिया। यहां हजारों लोगों ने पाकिस्तान के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया और पाकिस्तानी सेना को गिलगिट छोड़ने की मांग की। इतना ही नहीं बलूच नेता बुगती ने तो पीएम मोदी के बयान का समर्थन करते हुए उनसे पीओके में हस्तक्षेप करने की गुजारिश भी की। 
 
गिलगिट-बाल्टिस्‍तान में पाकिस्‍तान और पाक पुलिस के अत्‍याचारों के खिलाफ नारेबाजी करते हुए हजारों की संख्‍या में लोग प्रदर्शन में शामिल हुए और नारेबाजी की। 
 
समाचार एजेंसी एएनआई द्वारा जारी वीडियो में वे पाकिस्तान के खिलाफ नारे लगाते दिख रहे हैं। उनकी मांग है कि पाकिस्तानी सेना जल्द से जल्द बाल्टिस्तान की धरती छोड़ दें ताकि वह स्वतंत्र भारत में आजादी से रह सकें।
 
उल्लेखनीय है कि कश्मीर पर सर्वदलीय बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि पाकिस्तान के कब्जे वाला कश्मीर भी भारत का हिस्सा है। हम संविधान के दायरे में रहकर इस समस्या का समाधान करेंगे लेकिन देश की अखंडता से कोई समझौता नहीं करेंगे।
 


Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

शाहरुख को दिखाना था स्वाभिमान, अमेरिका से लौट आना था : शिवसेना