Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

Pulwama Attack : शशि थरूर ने पूछा- क्या इस मामले में गंभीर जांच हुई?

हमें फॉलो करें Pulwama Attack : शशि थरूर ने पूछा- क्या इस मामले में गंभीर जांच हुई?
, शुक्रवार, 14 फ़रवरी 2020 (15:47 IST)
नई दिल्ली। पूर्व केन्द्रीय मंत्री और कांग्रेस नेता शशि थरूर ने पुलवामा हमले (Pulwama Attack) की बरसी पर सवाल उठाया कि क्या इस मामले की सही तरह से जांच हुई है? पिछले वर्ष 14 फरवरी को पुलवामा हमले में 40 सीआरपीएफ जवान शहीद हो गए थे। 
 
थरूर ने ट्‍वीट कर कहा कि Pulwama Attack की बरसी पर मैं शहीदों और उनके शोक-संतप्त परिवारों को सलाम करता हूं, जिन्होंने इस देश के लिए बलिदान दिया। साथ ही मैं उन सैनिकों को धन्यवाद देता हूं जो देश को सुरक्षित रखने के लिए हर दिन जोखिम उठाते हंै। 
 
उन्होंने सवाल किया उन 40 जवानों की जान के लिए कौन जिम्मेदार है? भाजपा पर निशाना साधते हुए थरूर ने कहा कि सभी आलोचनाओं के लिए आप देशभक्ति को ढाल के रूप में इस्तेमाल करते हैं। दरअसल, देशभक्ति एक विश्वास है। 
 
थरूर ने कहा कि भाजपा के शासनकाल में हमने आतंकवादी हमलों में हताहतों की संख्या देखी है, एलओसी पर घुसपैठ बढ़ी, हमारे ठिकानों पर हमले हुए हैं, हमारा मिग नष्ट हुआ, पुलवामा में हमारे 40 जवान शहीद हुए। उन्होंने कहा कि देशभक्ति राष्ट्रीय सुरक्षा पर अक्षमता का बहाना नहीं हो सकती। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

आरक्षण पर लोगों को गुमराह कर रही कांग्रेस, दिग्गी के खिलाफ बीजेपी नेताओं ने खोला मोर्चा