Dharma Sangrah

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

पंजाबियों को 'नशेड़ी' के रूप में दिखाने की साजिश

Advertiesment
हमें फॉलो करें Punjab
नई दिल्ली , सोमवार, 4 जुलाई 2016 (09:21 IST)
फिल्म 'उड़ता पंजाब' के परिप्रेक्ष्य में पंजाब में नशे के बोलबाले को लेकर राष्ट्रीय स्तर पर छिड़ी बहस के बीच पंजाब के उप-मुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल ने कहा कि जिन ताकतों ने पहले धर्म पर हमला करके उन पर आतंकवादी होने का ठप्पा लगाया अब वे ही पूरे सुमदाय को 'नशेड़ी' के रूप में प्रचारित कर रहे हैं।
 

श्रीबादल सिख योद्धा बाबा बंदा सिंह बहादुर के 300वें शहादत दिवस के अवसर पर यहां आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, पंजाब के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल, हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर और कई गणमान्य उपस्थित थे।
 
बादल ने कहा कि पंजाब देश के लिए अन्न का कटोरा है। देश में प्रति व्यक्ति आय सबसे अधिक पंजाब की है। यह विनिर्माण क्षेत्र में अव्वल है चाहे आप साइकिल की बात करें, कृषि उत्पाद की या खेल के उपकरणों की। लीची और दूध के उत्पाद के नाम पर पंजाब नंबर वन है। यदि पंजाबी नशेड़ी हैं तो यह सब कैसे संभव है। उन्होंने युवाओं को आगाह करते हुए कहा कि उन्हें ऐसी ताकतों की चपेट में नहीं आना चाहिए।
 
बादल ने कहा, 'स्वतंत्रता संग्राम के दौरान फांसी पर चढ़े 121 लोगों में से 93 सिख थे। जलियांवाला बाग में 2000 सिखों की हत्या की गई और सुभाष चंद्र बोस के आईएनए में 85 प्रतिशत जवान इसी समुदाय के थे। उन्होंने सिख समुदाय की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए कहा, 'हम दुनिया में जहां भी गए हमने अपने साहस और श्रम के बल पर अपनी पहचान बनाई। कनाडा की कैबिनेट में सिख हैं। वे हमारे भाई हैं, जो उनके रक्षा मंत्री हैं।' (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

ओवैसी आतंकवादियों के साथ, भाजपा-जदयू ने की गिरफ्तारी की मांग