नई दिल्ली। पूर्व केन्द्रीय मंत्री रघुनाथ झा का सोमवार को तड़के दिल्ली के राम मनोहर लोहिया अस्पताल में निधन हो गया।
अस्पताल सूत्रों के अनुसार, अंगों का काम करना बंद करने और दिल का दौरा पड़ने समेत अनेक दिक्कतों के बाद 79 साल के झा का निधन हुआ।
एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, उनका निधन तड़के 3:10 बजे हुआ। उनका पार्थिव शरीर उनके परिवार को सौंप दिया गया और अन्य औपचारिकताएं पूरी की गईं। झा को 13 जनवरी को अस्पताल के सघन चिकित्सा इकाई (आईसीयू) में भर्ती कराया गया था।
नौ अगस्त 1939 को पैदा हुए झा मनमोहन सिंह के नेतृत्व वाली संप्रग सरकार में केन्द्रीय भारी उद्योग एवं लोक उपक्रम राज्यमंत्री थे। (भाषा)