Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

राहुल ने आंबेडकर को लेकर मोदी पर निशाना साधा

Advertiesment
हमें फॉलो करें राहुल ने आंबेडकर को लेकर मोदी पर निशाना साधा
नई दिल्ली , शुक्रवार, 6 अप्रैल 2018 (14:56 IST)
नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने संविधान निर्माता डॉ. बीआर आंबेडकर को लेकर प्रधानमत्री नरेन्द्र मोदी पर शुक्रवार को निशाना साधा और कहा कि वे जिस दमनकारी विचारधारा से आते हैं, वह कभी दलितों एवं बाबा साहब का सम्मान नहीं कर सकती।
 
राहुल ने शुक्रवार को ट्वीट कर कहा कि मोदीजी, जिस दमनकारी विचारधारा से आप आते हैं, वो दलितों और बाबा साहब का सम्मान कभी नहीं कर सकती। भाजपा-आरएसएस द्वारा बाबा साहब के सम्मान के कुछ उदाहरण...।
 
उन्होंने अपने ट्वीट के साथ कुछ ऐसी तस्वीरें टैग की हैं जिनमें डॉ. आंबेडकर की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त दिखाया गया है या उनका असम्मान किया जा रहा है। कांग्रेस अध्यक्ष ने प्रधानमंत्री मोदी का एक ट्वीट भी टैग किया है जिसमें उन्होंने कहा है कि जितना सम्मान हमारी सरकार ने बाबा साहब को दिया है, शायद ही किसी सरकार ने दिया हो।
 
राहुल गांधी ने एक अन्य ट्वीट कर वित्तमंत्री अरुण जेटली के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना भी की है। उन्होंने जेटली के एक ट्वीट का जिक्र करते हुए कहा कि मैं इसे सुनकर वास्तव में दु:खी हूं। मैं आपके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।
 
उन्होंने जेटली के उस ट्वीट को टैग किया है जिसमें वित्तमंत्री ने यह जानकारी दी है कि मेरा गुर्दे संबंधित समस्याओं और कुछ संक्रमणों के लिए उपचार चल रहा है। परिणामस्वरूप वर्तमान में मैं घर पर नियंत्रित परिवेश में काम कर रहा हूं। मेरे उपचार की भावी दिशा मेरी चिकित्सा कर रहे चिकित्सक तय करेंगे। (भाषा) 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

अब सलमान खान के वकील को मिली धमकी