Dharma Sangrah

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

राहुल गांधी का तीखा हमला, बोले टीआरएस और ओवैसी भाजपा के सहयोगी

Advertiesment
हमें फॉलो करें Rahul Gandhi
, सोमवार, 3 दिसंबर 2018 (17:27 IST)
नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने तेलंगाना विधानसभा चुनाव में लोगों से अपनी पार्टी को वोट देने की अपील करते हुए आरोप लगाया है कि तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) और एआईएमआईएम, भारतीय जनता पार्टी की 'बी' और 'सी' टीम के रूप में काम कर रहे हैं।


गांधी ने सोमवार को ट्वीट किया- 'टीआरएस भाजपा की 'बी' टीम है और पार्टी प्रमुख के. चन्द्रशेखर राव तेलंगाना में मोदी की मोहर बनकर काम करते हैं। एआईएमआईएम के ओवैसी भाजपा की 'सी' टीम की तरह हैं और उसका काम भाजपा और केसीआर विरोधी वोट पर सेंध लगाना है। तेलंगाना के निवासियों मोदी, केसीआर और ओवैसी एक ही हैं। वे सीधी बात नहीं कहते हैं। उनके चक्कर में मत आइए।'

कांग्रेस अध्यक्ष ने इससे पहले भाजपा और टीआरएस पर अक्षम होने का आरोपा लगाया और कहा कि उनकी वजह से तेलंगाना के लोगों का स्वभाव बदल गया है। उन्होंने ट्वीट किया- 'तेलंगाना का गठन आदर्श राज्य और बड़े सपने के साथ हुआ था, लेकिन पिछले 4 सालों के दौरान टीआरएस और भाजपा की अक्षमता, अहंकार और भ्रष्टाचार ने यहां के लोगों को चिड़चिड़ा बना दिया है।'

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

राजस्थान : सत्ता के सेमीफाइनल में भाजपा और कांग्रेस ने झोंकी ताकत