Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

शहादत के बाद भेदभाव क्यों, राहुल गांधी ने अग्निपथ योजना पर फिर उठाए सवाल

हमें फॉलो करें शहादत के बाद भेदभाव क्यों, राहुल गांधी ने अग्निपथ योजना पर फिर उठाए सवाल

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

नई दिल्ली , रविवार, 13 अक्टूबर 2024 (20:19 IST)
Rahul Gandhi News : महाराष्ट्र के नासिक में प्रशिक्षण के दौरान 2 अग्निवीरों की मौत के बाद विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रक्षामंत्री राजनाथ सिंह से पूछा कि एक सैनिक की जिंदगी दूसरे सैनिक की तुलना में अधिक मूल्यवान क्यों है? जब दोनों ही सैनिकों की जिम्मेदारियां और बलिदान समान हैं, तो उनकी शहादत के बाद यह भेदभाव क्यों?

उन्होंने यह भी पूछा कि ‘अग्निवीर’ के रूप में शहीद हुए दो सैनिकों के परिवारों को अन्य शहीद सैनिकों के समान पेंशन और लाभ क्यों नहीं मिलेंगे? उन्होंने कहा कि वह इस अन्याय के खिलाफ लड़ते रहेंगे। गांधी ने कहा, नासिक में प्रशिक्षण के दौरान दो अग्निवीर गोहिल विश्वराजसिंह और सैफत शित की मौत एक दर्दनाक घटना है। उनके परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं।
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में पूछा, यह घटना एक बार फिर अग्निवीर योजना पर गंभीर सवाल उठाती है, जिनका जवाब देने में भाजपा सरकार असफल रही है। क्या गोहिल और सैफत के परिवारों को समय पर मुआवजा मिलेगा, जो किसी अन्य जवान की शहादत के बराबर हो?

उन्होंने पूछा, अग्निवीरों के परिवारों को पेंशन और अन्य सरकारी सुविधाओं का लाभ क्यों नहीं मिलेगा? जब दोनों ही सैनिकों की जिम्मेदारियां और बलिदान समान हैं, तो उनकी शहादत के बाद यह भेदभाव क्यों? गांधी ने कहा कि अग्निपथ योजना सेना के साथ अन्याय है और वीर जवानों की शहादत का अपमान है। उन्होंने कहा, प्रधानमंत्री और रक्षामंत्री को जवाब देना चाहिए कि क्यों एक सैनिक की जिंदगी दूसरे सैनिक से अधिक मूल्यवान है?
उन्होंने कहा, आइए मिलकर इस अन्याय के खिलाफ खड़े हों। भाजपा सरकार की ‘अग्निवीर’ योजना को हटाने के लिए, देश के युवाओं और सेना के भविष्य को सुरक्षित करने के लिए हमारे ‘जय जवान’ आंदोलन से आज ही जुड़ें। नासिक जिले के आर्टिलरी सेंटर में परीक्षण के दौरान एक गोले के फट जाने से अग्निवीरों गोहिल और सैफत की मौत हो गई थी। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

सोनम वांगचुक समेत 20 समर्थक हिरासत में, जलवायु कार्यकर्ताओं ने की यह मांग