Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

मोदी ने लोगों को कैशलेस बनाया-राहुल गांधी

हमें फॉलो करें मोदी ने लोगों को कैशलेस बनाया-राहुल गांधी
नई दिल्ली , मंगलवार, 13 दिसंबर 2016 (14:19 IST)
नई दिल्ली। नोटबंदी के मुद्दे को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर हमला जारी रखते हुए कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने मंगलवार को  कहा कि प्रधानमंत्री ने देश के लोगों को कैशलेस बना दिया जबकि कॉरपोरेट वर्ग बैंकों में एकाधिकार जताते हुए बैंकों से रुपए निकाल रहा है।
 
गांधी ने उत्तरप्रदेश के दादरी स्थित मंडी में व्यवसायियों को संबोधित करते हुए कहा कि रसूखदार लोग पिछले दरवाजे से रुपए निकाल रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री का लक्ष्य नोटबंदी के जरिए कैशलेस अर्थव्यवस्था बनाना है, लेकिन उन्होंने लोगों को ही कैशलेस बना दिया है। गरीब लोग ही कतार में लग रहे हैं।
 
उन्होंने कहा कि काला धन रखने वाले अथवा कोई संपन्न लोग कतार में नहीं हैं बल्कि ये लोग पिछले दरवाजे के जरिए रुपए निकाल रहे हैं। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

महंगा हो सकता है पेट्रोल और डीजल