नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बड़ा हमला करते हुए कहा कि 2014 के बाद चार साल में चार रक्षामंत्री बदल गए। हमें पता है ऐसा क्यों हुआ। इससे प्रधानमंत्री को फ्रांस के साथ राफेल सौदे की बातचीत खुद करने का मौका मिला।
राहुल गांधी ने कहा, 'पिछले चार साल में भारत के चार 'राफेल मंत्री' रहे हैं, लेकिन एक को भी यह नहीं पता कि फ्रांस में क्या हुआ? केवल प्रधानमंत्री को ही पता है, लेकिन वह चुप्पी साधे हैं।'
इस बीच मोदी सरकार ने राफेल डील की कीमतों के बारे में गलत जानकारी देने वाले कांग्रेस के आरोपों को नकार दिया।
केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि 2011 में कांग्रेस के शासन में हुई डील में एक राफेल जेट की कीमत 813 करोड़ रुपए रखी गई थी। 2016 में हमारी सरकार के दौरान हुए समझौते में इसकी कीमत 739 करोड़ रुपए तय हुई। जो यूपीए सरकार की कुल कीमत से 9% कम है। उन्होंने कहा कि इस डील से हर विमान पर 67 करोड़ रुपए की बचत होगी।