Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

चुनावी सभा से सीधे पोहे खाने पहुंच गए राहुल गांधी

Advertiesment
हमें फॉलो करें rahul gandhi in poha shop

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, रविवार, 17 नवंबर 2024 (12:25 IST)
Maharashtra Elections 2024 : नेता विपक्ष राहुल गांधी ने महाराष्‍ट्र के नागपुर में पोहा बेचने वाले मशहूर रामजी श्यामजी के यहां पोहा खाने पहुंच गए। उन्होंने वहां मौजूद लोगों से बात की, उनकी समस्याओं को जाना और उसके समाधान को लेकर भी चर्चा की।
 
उन्होंने सोशल मीडिया साइट एक्स पर अपनी पोस्ट में कहा कि यह देश तपस्या का देश है और रामनारायण जी इसके एक बेहतरीन उदाहरण हैं। कल नागपुर के मशहूर रामजी श्यामजी पोहे वाले की दुकान पर शानदार शाम बिताई। पोहा जितना स्वादिष्ट था, बातचीत उतनी ही दिलचस्प रही। युवाओं ने रोजगार, अवसर और यहां तक कि उनकी सरकार भी चोरी किए जाने को लेकर चिंता जताई।
 
साथ ही राहुल ने लोगों से बातचीत का वीडियो शेयर किया। इसमें वे पोहे खाते हुए लोगों के साथ चर्चा करते दिखाई दे रहे हैं। इस दौरान उन्होंने पोहे बनाना भी सीखा। 
उल्लेखनीय है कि 18 नवंबर को महाराष्‍ट्र में चुनाव प्रचार का आज आखिरी दिन है। राज्य में 20 नवंबर को मतदान होना है। 23 नवंबर को मतगणना के बाद चुनाव परिणामों की घोषणा होगी। 
edited by : Nrapendra Gupta  

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

मणिपुर में स्थिति तनावपूर्ण, कर्फ्यू जारी, इंटरनेट बंद