Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

राहुल गांधी को लगा है लालू प्रसाद यादव का श्राप

Advertiesment
हमें फॉलो करें राहुल गांधी को लगा है लालू प्रसाद यादव का श्राप
, शनिवार, 25 मार्च 2023 (14:32 IST)
नई दिल्ली। क्या कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की संसद सदस्यता राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अध्यक्ष लालू यादव के श्राप के कारण गई है? हालांकि ऐसा लालू यादव नहीं बल्कि केन्द्रीय मंत्री और बिहार के भाजपा नेता गिरिराज सिंह कह रहे हैं। 
 
गिरिराज ने ट्‍वीट कर कहा कि राहुल गांधी को लालू प्रसाद यादव का श्राप लगा है। जब चारा घोटाले में आदेश आया था और लालू प्रसाद की सदस्यता जाने वाली थी, उस समय राहुल गांधी उनसे नहीं मिलते थे...राहुल गांधी ने तब ऐसे मामले में अपील के प्रावधान से संबंधित अध्यादेश को फाड़ दिया था। लालू जी ने उस समय राहुल गांधी को श्राप दिया था।
 
गिरिराज के ट्‍वीट के जवाब में रेणुका कुमार ने तंज करते हुए लिखा- कुछ भी हो बंदा जब लोकसभा में रहते हुए भाजपा को जिता रहा था तो फिर इस तरह से भाजपा को अपने सबसे अच्छे दोस्त को नहीं निकलना चाहिए था। रोहित कौशिक ने लिखा- बताओ, घोर कलयुग आ गया, पापियों के श्राप भी फलित होने लगे।
 
वहीं, रमन शर्मा ने लिखा- इन जैसों को कैबिनेट में जगह मिलना शर्मनाक है, जिनको तथ्यों पर तर्क देना ना आता हो। एक अन्य ट्‍विटर हैंडल से लिखा गया- अति का अंत होता है। इनका भी होगा तानाशाही नही चलेगी। विक्रम राठौड़ ने लिखा- ऐसा नहीं करना था, अब कांग्रेस जीत जाएगी। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

मोदी के अडानी से क्या हैं रिश्ते, सांसदी छिनने के बाद राहुल गांधी के तीखे सवाल, माफी मांगने से इंकार, जेल जाने को तैयार!