देवरिया। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी की खाट पंचायत अभी खत्म हुई ही थी कि खाट पर बैठे लोगों में उसे लूटने की होड़ मच गई।
राहुल गांधी रवाना हुए ही थे कि राहुल की खाट पंचायत के लिए लाई गई सभी 300 खाटों पर लोग टूट पड़े। एक-एक कर खाटें बाहर ले जाई जाने लगी। लोग ज्यादा थे और खाट कम। इस बात पर लोग आपस में गुत्थम गुत्था भी हुए।
दरअसल, खाट पर चर्चा कांग्रेस के चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर के दिमाग की उपज है, जिसे मोदी की चाय पर चर्चा का जवाब माना जा रहा है। हालांकि जिस तरह खाट को लेकर मारामारी हुई, उसे देखकर लग रहा है कि कहीं प्रशांत का यह दांव उलटा न पड़ जाए।
सुत्रों के अनुसार कई लोगों में खाट को लेकर विवाद हुआ और देखते ही देखते कई खाटों को वहीं पर तोड़ दिया गया।
बहरहाल राहुल को खाट पंचायत का राजनीतिक रूप से कितना लाभ होता है यह तो वक्त ही बताएगा पर यहां उनकी खाट जरूर खड़ी हो गई। उल्लेखनीय है कि खाट पंचायत आज से ही शुरू हुई है।
‘देवरिया से दिल्ली यात्रा’ उत्तर प्रदेश में सत्ता के 27 साल के सूखे को दूर करने के कांग्रेस के अभियान का हिस्सा है। कांग्रेस नेता यहां पूर्वाह्न 10 बजकर 45 मिनट पर हेलीकॉप्टर से पहुंचे और किसानों के द्वार तक पहुंचने की शुरुआत की।
महायात्रा के पहले दो दिनों में राहुल देवरिया के अतिरिक्त कुशीनगर, गोरखपुर, संत कबीरनगर और बस्ती का दौरा करेंगे। पार्टी ने राज्य में कांग्रेस नेता की सबसे लंबी यात्रा को सफल बनाने की तैयारियां की हैं।
राष्ट्रीय प्रवक्ताओं की एक टीम घटनाक्रमों से मीडिया को अवगत कराने के लिए लखनऊ में तैनात रहेगी। राहुल आगे की यात्रा शुरू करने से पहले एक रात के लिए गोरखपुर में रूकेंगे। वह अगले दिन किसानों से इसी तरह की चर्चा और रोड शो करेंगे तथा दूसरी रात बस्ती में गुजारेंगे।
महायात्रा के दौरान कांग्रेस नेता अगले साल होने वाले महत्वपूर्ण चुनाव से पहले लोगों तक पहुंचने के लिए 233 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों का दौरा करेंगे।
यह यात्रा पिछले महीने के शुरू में सोनिया गांधी के सफल रोड शो और राज्य के विभिन्न जिलों में राज्य के पार्टी नेताओं की दो यात्राओं के बाद हो रही है।