Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

मोदी के मेक इन इंडिया को राहुल ने सराहा, कहा...

Advertiesment
हमें फॉलो करें मोदी के मेक इन इंडिया को राहुल ने सराहा, कहा...
प्रिंसटन , गुरुवार, 21 सितम्बर 2017 (08:17 IST)
प्रिंसटन। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने मोदी सरकार के ‘मेक इन इंडिया’ को एक अच्छी पहल बताते हुए कहा कि इसका ध्यान बड़े कारोबारों के बजाए छोटे और मंझोले उद्योगों पर होना चाहिए।
 
उन्होंने प्रतिष्ठित प्रिंसटन विश्वविद्यालय में छात्रों के साथ बातचीत में कहा कि ‘मेक इन इंडिया’ एक अच्छा विचार है और अगर इसका क्रियान्वयन ठीक ढंग से होता है तो यह बहुत ही शक्तिशाली विचार है।
 
उनसे पूछा गया था कि मोदी सरकार का ऐसा कौन सा एक विचार है जो वह चाहते हैं कि उसके बारे में उनकी सरकार ने सोचा होता।
 
राहुल ने कहा, 'प्रधानमंत्री को ऐसा लगता है कि मेक इन इंडिया अवधारणा का लक्ष्य बड़े कारोबार होने चाहिए। मेरा मानना है कि इसका लक्ष्य छोटे व्यवसाय होने चाहिए... छोटी और मंझोली कंपनियों को बड़ी कंपनियों में बदला जाना चाहिए लेकिन ऐसा हो नहीं रहा।
 
उन्होंने कहा कि आर्थिक नीति पर कांग्रेस और भाजपा के बीच मोटे तौर पर एक सहमति है। मुख्य अंतर यह है कि उनकी पार्टी सबको साथ लेकर चलने में विश्वास रखती है। (भाषा) 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

मैक्सिको में सभी भारतीय सुरक्षित : सुषमा स्वराज