Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

राहुल गांधी की मोदी पर चुटकी, GST यानी गब्बर सिंह टैक्स

हमें फॉलो करें राहुल गांधी की मोदी पर चुटकी, GST यानी गब्बर सिंह टैक्स
, सोमवार, 23 अक्टूबर 2017 (18:43 IST)
गांधीनगर। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने केन्द्र की नरेन्द्र मोदी सरकार पर प्रहार करते हुए वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) पर चुटकी ली। उन्होंने कहा कि जीएसटी का मतलब है- गब्बर सिंह टैक्स। 
 
गुजरात की राजधानी गांधीनगर के रामकथा मैदान में आयोजित रैली में राहुल ने कहा कि जीएसटी को जिस तरीके से लागू किया गया है, उससे वह गब्बर सिंह टैक्स बन गया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी इसे पूरे देश में एक कर की संकल्पना के तहत लाई थी। इसे 18 प्रतिशत की सीमा में सरल रखना चाहती थी। मोदी सरकार की जीएसटी से तो देश को नुकसान हो रहा है। 
 
जय माताजी, जय सरदार और जय भीम के नारे के साथ अपने भाषण की शुरुआत करते हुए राहुल ने कहा कि केन्द्र की सरकार ने पहले ही नोटबंदी की कुल्हाड़ी चलाकर अर्थव्यवस्था को तबाह कर दिया और दूसरी कुल्हाड़ी जीएसटी की चला दी। हमने उनसे इसे सरल रखने और धीरे-धीरे लागू करने का आग्रह किया था।
 
कांग्रेस उपाध्यक्ष ने कहा कि राज्य में पिछले 22 साल से जनता की सरकार नहीं बल्कि पांच-दस उद्योगपतियों की सरकार चली है। इसीलिए वर्तमान में पूरा गुजरात सड़कों पर उतर आया है। हार्दिक और जिग्नेश जैसे राज्य के करोड़ों युवा हर समाज में हैं, जो शांत नहीं रह सकते क्योंकि मोदी ने इन्हें बहुत परेशान किया है। 
 
राहुल गांधी ने कहा कि मोदी गुजरात दौरों पर लंबे भाषण तो देते हैं, लेकिन 50 हजार से 16 हजार गुना यानी 80 करोड़ तक कमाई बढ़ाने वाली अमित शाह के बेटे की कंपनी के बारे में कुछ नहीं बोलते। खरीद-फरोख्त के आरोपों के बीच कांग्रेस नेता ने कहा कि हिन्दुस्तान का पूरा बजट लगा दो, दुनिया का पूरा पैसा लगा दो, लेकिन गुजरात की आवाज को दबा नहीं पाओगे, खरीद नहीं पाओगे।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

भारतीय हॉकी टीम में अब भी निरंतरता की कमी