Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

राहुल गांधी ने झूठ बोला, विदेश मंत्री जयशंकर का पलटवार

राहुल गांधी ने सोमवार को सवाल उठाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में क्यों आमंत्रित नहीं किया गया था?

Advertiesment
हमें फॉलो करें राहुल गांधी ने झूठ बोला, विदेश मंत्री जयशंकर का पलटवार

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

नई दिल्ली , सोमवार, 3 फ़रवरी 2025 (16:56 IST)
विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने कहा कि विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने दिसंबर 2024 में मेरी अमेरिका यात्रा के बारे में जानबूझकर झूठ बोला। मैं बिडेन प्रशासन के राज्य सचिव और एनएसए से मिलने गया था। हमारे महावाणिज्य दूत की एक बैठक की अध्यक्षता करने के लिए भी गया। मेरे प्रवास के दौरान आने वाले एनएसए-नामित ने मुझसे मुलाकात की।
ALSO READ: राहुल गांधी का सवाल, महाराष्ट्र में 5 माह में कैसे बढ़े 70 लाख मतदाता
किसी भी स्तर पर प्रधानमंत्री के संबंध में किसी निमंत्रण पर चर्चा नहीं की गई। यह सामान्य ज्ञान है कि हमारे प्रधानमंत्री आमतौर पर ऐसे आयोजनों में शामिल नहीं होते हैं। राहुल गांधी के झूठ का उद्देश्य राजनीतिक हो सकता है, लेकिन वे विदेशों में देश को नुकसान पहुंचाते हैं।  
 
क्या कहा था राहुल गांधी ने : विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने सोमवार को लोकसभा में बोलते हुए यह बयान दिया है। इस पर हंगामा मच गया। राहुल गांधी ने सोमवार को सवाल उठाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में क्यों आमंत्रित नहीं किया गया था?
ALSO READ: अयोध्या में दलित युवती की दुष्कर्म के बाद हत्या, 3 आरोपी गिरफ्तार, फूट-फूटकर रो पड़े सांसद अवधेश प्रसाद
राहुल गांधी ने दावा किया कि विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने कई बार अमेरिका की यात्रा की ताकि वे अमेरिका को पीएम मोदी को आमंत्रित करने के लिए मना सकें। राहुल गांधी ने कहा कि अगर भारत में एक मजबूत व्यवस्था होती, हम इस टेक्नोलॉजी पर काम करते तो अमेरिका के राष्ट्रपति खुद भारत को निमंत्रण देने के लिए आते। उनका यह बयान अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण से जुड़ा था। Edited by : Sudhir Sharma

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

अब दृष्टिबाधित लोग भी 'ब्रेल' लिपि में पढ़ सकेंगे भारतीय संविधान