Biodata Maker

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

राहुल गांधी का दावा, 'मेक इन इंडिया' की बातें सिर्फ भाषण, असली विनिर्माण नहीं हो रहा

Advertiesment
हमें फॉलो करें Rahul Gandhi's statement on Make in India

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

नई दिल्ली , शनिवार, 19 जुलाई 2025 (23:49 IST)
Rahul Gandhi News : लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने शनिवार को दावा किया कि देश में 'मेक इन इंडिया' के नाम पर सिर्फ असेंबलिंग हो रही, असली विनिर्माण नहीं हो रहा है। राहुल गांधी ने पोस्ट किया कि क्या आप जानते हैं कि भारत में बने ज्यादातर टीवी का 80 प्रतिशत हिस्सा चीन से आता है? 'मेक इन इंडिया' के नाम पर हम सिर्फ असेंबल कर रहे हैं- असली विनिर्माण नहीं। उन्होंने यह भी कहा कि जब तक भारत उत्पादन में आत्मनिर्भर नहीं बनता, रोजगार, विकास और ‘मेक इन इंडिया की बातें सिर्फ भाषण ही रहेंगी।
 
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने पिछले सप्ताह ग्रेटर नोएडा में टेलीविजन निर्माण से संबंधित एक फैक्टरी का दौरा किया था। उन्होंने इसका एक वीडियो अपने ‘एक्स हैंडल और दूसरे सोशल मीडिया मंच पर साझा किया। राहुल गांधी ने पोस्ट किया कि क्या आप जानते हैं कि भारत में बने ज्यादातर टीवी का 80 प्रतिशत हिस्सा चीन से आता है? 'मेक इन इंडिया' के नाम पर हम सिर्फ असेंबल कर रहे हैं- असली विनिर्माण नहीं। आईफोन से लेकर टीवी तक के पुर्जे विदेश से आते हैं, हम बस जोड़ते हैं।
उन्होंने कहा कि छोटे उद्यमी निर्माण करना चाहते हैं, लेकिन न नीति है, न सहयोग। उल्टा, भारी कर और चुने हुए कॉर्पोरेट का एकाधिकार है, जिसने देश के उद्योग को जकड़ रखा है। राहुल गांधी ने इस बात पर जोर दिया कि जब तक भारत उत्पादन में आत्मनिर्भर नहीं बनता, रोजगार, विकास और 'मेक इन इंडिया' की बातें सिर्फ भाषण रहेंगी। उन्होंने कहा कि जमीनी बदलाव चाहिए ताकि भारत असेंबली लाइन से निकलकर असली विनिर्माण शक्ति बने और चीन को बराबरी की टक्कर दे सके।(भाषा)
Edited by : Chetan Gour

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

पंजाब में AAP को झटका, विधायक अनमोल गगन मान का इस्तीफा, राजनीति को भी कहा अलविदा