Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

Bilkis Bano केस को लेकर BJP पर भड़के राहुल गांधी, बोले फैसले ने बता दिया अपराधियों का संरक्षक कौन

हमें फॉलो करें Rahul Gandhi

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

नई दिल्ली , सोमवार, 8 जनवरी 2024 (22:39 IST)
  • बिलकीस बानो मामले को लेकर राहुल गांधी का बयान
  • राहुल गांधी ने भाजपा सरकार पर किया कटाक्ष
  • दोषियों की सजा में छूट देने का फैसला रद्द
Rahul Gandhi's statement regarding Bilkis Bano case : कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने बिलकीस बानो मामले (Bilkis Bano case) के दोषियों की सजा में छूट देने के फैसले को उच्चतम न्यायालय (Supreme Court) द्वारा रद्द किए जाने के बाद सोमवार को कहा कि इस निर्णय ने एक बार फिर देश को बता दिया कि 'अपराधियों का संरक्षक' कौन है। राहुल ने दावा किया कि बिलकीस बानो का अथक संघर्ष, अहंकारी भाजपा सरकार के विरुद्ध न्याय की जीत का प्रतीक है।
 
उन्होंने यह भी कहा कि चुनावी फायदे के लिए 'न्याय की हत्या' की प्रवृत्ति लोकतांत्रिक व्यवस्था के लिए खतरनाक है। राहुल गांधी ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, चुनावी फायदे के लिए ‘न्याय की हत्या’ की प्रवृत्ति लोकतांत्रिक व्यवस्था के लिए खतरनाक है।
 
आज उच्चतम न्यायालय के फैसले ने एक बार फिर देश को बता दिया कि ‘अपराधियों का संरक्षक’ कौन है। कांग्रेस नेता ने दावा किया कि बिलकीस बानो का अथक संघर्ष, अहंकारी भाजपा सरकार के विरुद्ध न्याय की जीत का प्रतीक है।
उच्चतम न्यायालय ने गुजरात में 2002 के दंगों के दौरान बिलकीस बानो से सामूहिक दुष्कर्म और उनके परिवार के सात सदस्यों की हत्या के मामले में 11 दोषियों को सजा में छूट देने के राज्य सरकार के फैसले को सोमवार को यह कहते हुए रद्द कर दिया कि आदेश घिसापिटा था और इसे बिना सोचे-समझे पारित किया गया था।
 
न्यायमूर्ति बीवी नागरत्ना और न्यायमूर्ति उज्ज्वल भुइयां की पीठ ने दोषियों को दो सप्ताह के अंदर जेल अधिकारियों के समक्ष आत्मसमर्पण करने का निर्देश भी दिया। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour नई दिल्ली

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

MP में शीतलहर का प्रकोप, बदला स्कूलों का समय, सुबह 10 बजे से शुरू होगी सुबह की शिफ्ट