Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

टीएमसी के साथ सीट बंटवारे पर बातचीत जारी है : राहुल गांधी

Advertiesment
हमें फॉलो करें Rahul Gandhi

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

बहरामपुर (पश्चिम बंगाल) , शुक्रवार, 2 फ़रवरी 2024 (17:37 IST)
Rahul Gandhi's statement regarding seat sharing with TMC : कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा है कि उनकी पार्टी पश्चिम बंगाल में सत्तारूढ़ दल तृणमूल कांग्रेस (TMC) के साथ लोकसभा चुनाव के लिए सीट-बंटवारे की व्यवस्था पर चर्चा कर रही है और मुद्दे का समाधान निकल जाएगा। गांधी ने गुरुवार रात पश्चिम बंगाल में पार्टी के डिजिटल मीडिया योद्धाओं’ के साथ बातचीत के दौरान यह टिप्पणी की।
 
यह पूछे जाने पर कि राज्य में कांग्रेस के लिए एक भी लोकसभा सीट छोड़ने की अनिच्छा के बावजूद कांग्रेस टीएमसी अध्यक्ष ममता बनर्जी को महत्व क्यों दे रही हैं, गांधी ने कहा, न तो ममता जी ने कहा है, न ही कांग्रेस गठबंधन से बाहर हुई है।
 
उन्होंने बातचीत के दौरान कहा, ममता जी भी कह रही हैं कि वह गठबंधन में हैं। दोनों तरफ से सीटों पर चर्चा जारी है। इसे सुलझा लिया जाएगा। बातचीत का एक वीडियो ‘एक्स’ पर साझा किया गया है।
 
गुरुवार को बनर्जी ने कहा कि वह कांग्रेस के साथ सीट-बंटवारे की व्यवस्था को लेकर इच्छुक थीं, लेकिन उसने चुनावों में भाजपा की सहायता के लिए मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) से हाथ मिला लिया, जिसके कारण टीएमसी ने आगामी लोकसभा चुनाव स्वतंत्र रूप से लड़ने का विकल्प चुना है। बनर्जी ने यह भी कहा कि टीएमसी चुनाव के बाद अन्य क्षेत्रीय दलों के साथ काम करेगी। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

पश्चिम बंगाल से फिर शुरू हुई राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा