Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

'BAA 3' रेटिंग पर बोले राहुल गांधी, अभी तो स्थिति ज्यादा खराब होगी

हमें फॉलो करें 'BAA 3' रेटिंग पर बोले राहुल गांधी, अभी तो स्थिति ज्यादा खराब होगी
, मंगलवार, 2 जून 2020 (10:54 IST)
नई दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने रेटिंग एजेंसी मूडीज इन्वेस्टर्स सर्विस द्वारा भारत की रेटिंग 'बीएए2' से घटाकर 'बीएए3' किए जाने को लेकर मंगलवार को नरेन्द्र मोदी सरकार पर निशाना साधा और दावा किया कि अर्थव्यवस्था के संदर्भ में स्थिति इससे ज्यादा खराब होने वाली है।
 
उन्होंने ट्वीट किया कि मूडीज ने मोदी की अगुवाई में भारतीय अर्थव्यवस्था की स्थिति को कबाड़ (जंक) से एक कदम ऊपर रेट किया है। गरीबों और एमएसएमई क्षेत्र को मदद के अभाव का मतलब यह है कि आगे हालत ज्यादा खराब होने वाली है।
गौरतलब है कि रेटिंग एजेंसी मूडीज इन्वेस्टर्स सर्विस ने सोमवार को भारत की सावरेन (राष्ट्रीय) क्रेडिट रेटिंग को पिछले 2 दशक से भी अधिक समय में पहली बार 'बीएए2' से घटाकर 'बीएए3' कर दिया। एजेंसी ने कहा है कि नीति निर्माताओं के समक्ष आने वाले समय में निम्न आर्थिक वृद्धि, बिगड़ती वित्तीय स्थिति और वित्तीय क्षेत्र के दबाव जोखिम को कम करने की चुनौतियां खड़ी होंगी। 'बीएए3' सबसे निचली निवेश ग्रेड वाली रेटिंग है। इसके नीचे कबाड़ वाली रेटिंग ही बचती है। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Corona Live Updates : त्रिपुरा में कोविड-19 के 102 नए मामले, कुल संख्या 423 हुई