नई दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने महंगाई और बेरोजगारी के मुद्दे को लेकर सोमवार को सरकार पर निशाना साधा और आरोप लगाया कि देश में आर्थिक मंदी स्पष्ट रूप से नजर आ रही है, लेकिन नीतिगत दिवालिएपन की शिकार इस सरकार के पास कोई जवाब नहीं है।
उन्होंने यह दावा भी किया कि देश में आज प्रति व्यक्ति आय दो साल पहले की तुलना में भी कम हो गई है। राहुल गांधी ने फेसबुक पोस्ट में कहा, भारतीय परिवार महंगाई और नौकरियां जाने की मार झेल रहे हैं। आज प्रति व्यक्ति आय दो साल पहले की तुलना में भी कम है।
प्रति व्यक्ति आय 94,270 रुपए से घटकर 91,481 रुपए हो गई है। भारत की आर्थिक मंदी साफ नजर आती है। नीतिगत दिवालिएपन की शिकार भाजपा सरकार के पास कोई जवाब नहीं है। उन्होंने दावा किया कि आर्थिक हालात आगे और खराब होंगे।(भाषा)