Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

राहुल गांधी की सजा पर रोक, कांग्रेस के लिए ‘सत्‍य मेव जयते’, जानिए फैसले पर किस नेता ने क्‍या कहा?

हमें फॉलो करें राहुल गांधी की सजा पर रोक, कांग्रेस के लिए ‘सत्‍य मेव जयते’, जानिए फैसले पर किस नेता ने क्‍या कहा?
, शुक्रवार, 4 अगस्त 2023 (15:08 IST)
नफरत के बाजार में मोहब्‍बत की दुकान खोल रहा हूं
हां, मैं राहुल गांधी बोल रहा हूं।

Rahul Gandhi : राहुल गांधी पर मोदी सरनेम को लेकर आए फैसले के बाद सोशल मीडिया में कुछ ऐसी ही पंक्‍तियां ट्रेंड कर रही है। एक तरह से राहुल गांधी के फोटो और उनके राजनीतिक बयान सोशल मीडिया में वायरल हो रहे हैं।

दरअसल, राहुल गांधी की सजा पर रोक और सांसदी बहाल होने की खबर के बाद सोशल मीडिया खासतौर से ट्विटर पर जमकर चर्चा हो रही है। कांग्रेस खेमे में खुशी का माहौल है। पार्टी नेताओं ने इसे सत्‍य मेव जयते बताकर सत्‍य की जय बताया है।

बता दें कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी को सुप्रीम कोर्ट से राहत मिली है। मोदी सरनेम केस में सुप्रीम कोर्ट ने राहुल गांधी की सजा पर फिलहाल रोक लगाई है। इधर कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने स्‍पीकर से मुलाकात की है, जिसके बाद बताया जा रहा है कि उन्‍होंने राहुल गांधी की संसद की बहाली और सदस्‍यता को लेकर स्‍पीकर से चर्चा की है।

किस नेता ने क्‍या कहा : इधर राहुल गांधी को राहत के बाद सोशल मीडिया में सेलिब्रेशन और बहार आ गई है। कांग्रेस नेता और राजस्‍थान के सीएम अशोक गेहलोत ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले को सत्‍य और न्‍याय की जीत बताया है।
कांग्रेस नेता दिग्‍विजय सिंह ने कहा-- हमारे सम्माननीय नेता श्री राहुल गांधी जी को सुप्रीम कोर्ट से न्यायिक राहत मिलने पर बधाई एवं शुभकामनाएँ। सत्य सदैव उज्ज्वल रहे!! #RahulGandhi 

उमर अब्‍दुल्‍ला ने कहा, लोकसभा में राहुल गांधी के रूप में अपना प्रतिनिधित्व बहाल होने पर वायनाड के लोगों को बधाई।
जिग्‍नेश मेवानी ने ट्विटर पर लिखा-- मेरा नाम राहुल "सावरकर" नहीं है,  मेरा नाम "राहुल गांधी" है।  सच बोलने के लिए कभी माफ़ी नहीं मांगूंगा। जो कहा था, कर दिखाया। Proud of you Rahul !
मध्‍यप्रदेश के पूर्व मुख्‍यमंत्री कमलनाथ ने अपने ट्विटर हैंडल से लिखा है-- देश में लोकतंत्र की आवाज, जन-जन के चहेते और कांग्रेस के सम्मानित नेता श्री राहुल गांधी को माननीय उच्चतम न्यायालय से सजा में राहत मिलने पर हार्दिक शुभकामनाएं।

माननीय न्यायालय के इस फैसले से न्यायपालिका के प्रति देश की जनता का सम्मान और भरोसा दोनों बढ़ेंगे। मुझे पूरा भरोसा है कि अंतिम फैसला भी श्री राहुल गांधी के पक्ष में आएगा और देश में लोकतंत्र मजबूत होगा। सत्यमेव जयते।

कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने बयान दिया है-- अब हमारा शेर दोबारा से लोकसभा में दहाड़ेगा" 

कांग्रेस मुख्‍यालय में जश्‍न : बता दें कि राहुल गांधी की सजा पर रोक की ख़बर मिलते ही कांग्रेस मुख्यालय में जश्न का माहोल शुरू हो गया। कार्यकर्ता और बड़े नेता पार्टी मुख्यालय पहुंचने लगे हैं।

इधर सोशल मीडिया में राहुल गांधी को लेकर कई तरह के मीम्‍स भी चल रहे हैं। जहां कांग्रेस समर्थक इसे लोकतंत्र की जीत बता रहे हैं, वहीं भाजपा समर्थक राहुल के मीम्‍स बनाकर वायरल कर रहे हैं।
Edited by navin rangiyal


Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

मोदी सरनेम में राहत मिलने के बाद राहुल गांधी की संसद सदस्यता कैसे होगी बहाल?