मलप्पुरम। भारत जोड़ो यात्रा पर निकले पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी 22 दिन से पैदल चल रह हैं। पैदल चलते समय उनके घुटनों में दर्द होता है। केरल के कांग्रेस नेताओं से बातचीत में उन्होंने बताया कि कब और कैसे उनका ध्यान दर्द से हट जाता है। उन्होंने कहा कि बुधवार को उनके लिए काफी कठिन समय था। अचानक एक लड़की उनके पास आई और एक पत्र दिया जिसे पढ़कर राहुल को बहुत राहत मिली।
केरल के मलप्पुरम जिले के वांडूर में कांग्रेस नेताओं से बातचीत के दौरान राहुल ने यह खुलासा किया। इस बातचीत का वीडियो केरल प्रदेश कांग्रेस कमेटी की ओर से गुरुवार को जारी किया गया। उन्होंने कहा कि वह यात्रा के दौरान अपने घुटने में तकलीफ महसूस कर रहे थे, लेकिन जब आम लोग उनसे मिलकर विभिन्न मुद्दों पर चर्चा करते थे तो उनका ध्यान दर्द से हट जाता था।
राहुल ने कहा, 'जब मैं चल रहा था तब मेरे घुटने में कुछ तकलीफ थी। इस दौरान कई बार मुझे काफी दर्द भी हुआ। लेकिन मैंने पाया कि जब भी मुझे यह समस्या होती, तो कोई आता और कुछ करने को कहता या मुझे समस्या दूर करने के लिए कुछ बताता।'
22 दिन की यात्रा के बाद केरल से आगे बढ़ गए राहुल ने कहा कि सबसे कठिन समय में कोई आता और उनकी मदद कर देता।
राहुल ने कहा कि बुधवार को उनके लिए वाकई कठिन समय था, लेकिन अचानक एक लड़की उनके पास आई और एक पत्र दिया जिसमें लिखा था, 'कठिनाई के बाद आराम है।'
उन्होंने कहा कि इसलिए अचानक मैं कठिनाई, कठिनाई, कठिनाई के बारे में सोचने लगा था, उसने मुझे पत्र दिया और इसमें यह लिखा था कि कठिनाई दूर होने के लिए ही है। मैंने हमेशा पाया कि हर समय जब मुझे समस्या होती, तो कोई जनता या कांग्रेस नेताओं के बीच से आता और मुझे मुश्किलों से निकाल लेता।
Edited by : Nrapendra Gupta (भाषा/वेबदुनिया)