Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

पेट्रोल-डीजल सेस को लेकर राहुल गांधी ने साधा मोदी सरकार पर निशाना

Advertiesment
हमें फॉलो करें पेट्रोल-डीजल सेस को लेकर राहुल गांधी ने साधा मोदी सरकार पर निशाना
, शुक्रवार, 5 फ़रवरी 2021 (18:16 IST)
नई दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने आम बजट में पेट्रोलियम उत्पादों में उपकर लगाए जाने और पेट्रोल एवं डीजल के दाम में बढ़ोतरी को लेकर शुक्रवार को केंद्र सरकार पर निशाना साधा और आरोप लगाया कि यह देश के किसानों पर एक और वार है।
 
उन्होंने ट्वीट किया कि प्रधानमंत्री मोदी के ‘मित्र केंद्रित’ बजट में किसान को पेट्रोल-डीज़ल के ज़्यादा दाम देने होंगे और कोई आर्थिक मदद भी नहीं मिलेगी। तीन कृषि-विरोधी क़ानूनों से कुचले जाने के बाद देश के अन्नदाता पर एक और वार है।
 
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आम बजट में पेट्रोल पर प्रति लीटर 2.5 रुपए और डीजल पर प्रति लीटर 4 रुपए के कृषि उपकर का प्रस्ताव भी किया। हालांकि, इतनी ही राशि उत्पाद शुल्क के रूप में घटाकर इस बढ़ोतरी को समायोजित किया जाएगा।
 
इस समय पेट्रोल पर बुनियादी उत्पाद शुल्क (बीईडी) 2.98 रुपए प्रति लीटर है और 12 रुपए प्रति लीटर की दर से विशेष अतिरिक्त उत्पाद शुल्क (एसएईडी) और 18 रुपए प्रति लीटर की दर से सड़क तथा अवसंरचना उपकर लिया जाता है।
 
उधर, बृहस्पतिवार को दिल्ली में पेट्रोल 86.65 रुपए प्रति लीटर के नए उच्चस्तर पर पहुंच गया है। वहीं मुंबई में पेट्रोल 93.20 रपुए प्रति लीटर की नयी ऊंचाई पर पहुंच गया है।
 
इसी तरह दिल्ली में डीजल 76.83 रुपए प्रति लीटर हो गया है। मुंबई यह 83.67 रुपए प्रति लीटर के अपने सर्वकालिक उच्चस्तर पर पहुंच गया है।
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

बाजार में 5वें दिन भी रही तेजी, रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचे सेंसेक्स और निफ्टी