Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

राहुल गांधी ने अमेरिका में की ट्रक की सवारी, सुने सिद्धू मूसेवाला के गाने

Advertiesment
हमें फॉलो करें राहुल गांधी ने अमेरिका में की ट्रक की सवारी, सुने सिद्धू मूसेवाला के गाने
, बुधवार, 14 जून 2023 (09:27 IST)
Rahul Gandhi: अपनी अमेरिका यात्रा के दौरान राहुल गांधी ने अमेरिका में एक ट्रक में 190 किमी की यात्रा की है। इस बारे में कांग्रेस की ओर से जारी एक बयान में बताया गया है कि कांग्रेस नेता वॉशिंगटन डीसी से न्यूयॉर्क तक चालक तलजिंदर सिंह विक्की गिल के साथ वे 190 किलोमीटर की 'अमेरिकी ट्रक यात्रा' पर निकले। उन्होंने रास्ते में सिद्धू मूसेवाला के गाने भी सुने।
 
कांग्रेस की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि दिल्ली से चंडीगढ़ तक उनकी ट्रक यात्रा की तरह अमेरिका में भारतीय मूल के ट्रक ड्राइवरों के रोजमर्रा के जीवन पर केंद्रित 'दिल से दिल की बातचीत' इस यात्रा का मुख्य आकर्षण थी। इस दौरान गांधी कहते हैं कि अमेरिका में ट्रक को ड्राइवर की सुरक्षा और आराम को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किया गया है जबकि भारत में ऐसा नहीं है।
 
भारत में वस्तुओं की बढ़ती कीमतों, महंगाई और राजनीति के बारे में गिल से बातचीत के दौरान राहुल ने कहा कि कोई भी धर्म किसी को नफरत फैलाना नहीं सिखाता है। उन्होंने रास्ते में सिद्धू मूसेवाला के गाने भी सुने। पार्टी के बयान में आगे कहा गया है कि भारत में ट्रक उद्योग के लिए एक नई योजना बनाने के लिए हम अमेरिकी ट्रक उद्योग से बहुत सारे सबक ले सकते हैं।
 
उन्होंने कहा कि भारतीय ट्रक चालक हमारे साजो-सामान की जीवन रेखा हैं और वे भी गरिमापूर्ण जीवन जीने के हकदार हैं। वे 'भारत जोड़ो' में सबसे आगे हैं और उनकी प्रगति का भारत की पूरी अर्थव्यवस्था पर सकारात्मक प्रभाव पड़ना तय है। राहुल गांधी ने पिछले महीने एक ट्रक में दिल्ली से चंडीगढ़ की यात्रा की थी। तस्वीरों और वीडियो में पूर्व कांग्रेस प्रमुख को एक ट्रक के अंदर बैठे थे। उन्हें एक ड्राइवर के साथ यात्रा करते और एक ढाबे पर ड्राइवरों से बात करते हुए देखा गया था।
 
Edited by: Ravindra Gupta

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

बृजभूषण के खिलाफ 2 महिला पहलवानों ने दिए सबूत