नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी का ट्विटर हैंडल शनिवार से बदल गया है। राहुल ने अपना ट्विटर हैंडल 'एटराहुलगाँधी' कर लिया। पहले वह 'एटऑफिसऑफआरजी' के हैंडल से ट्वीट करते थे, जो कि अब बंद हो गया है। हालांकि राहुल गांधी नए हैंडल पर जमकर ट्रोल हुए।
राहुल गांधी ने इसके बाद ट्वीट कर बताया कि शनिवार 9 बजे से मेरा ट्विटर हैंडल बदल गया है। इसके बाद इस ट्वीट पर राहुल विरोधी प्रतिक्रियाओं की बाढ़ सी आ गई। किसी ने पूछ लिया कि पप्पू भाई आलू की फैक्टरी और एमआरआई मशीनों का काम कैसा चल रहा है तो किसी ने कहा कि इनका पप्पू वाला दिमाग नहीं बदलेगा। फैक्टरी वाली बात पर एक राहुल समर्थक ने लिखा वैसे ही जैसे कि गोबर फैक्टरी से भक्त कोहिनूर निकाल रहे हैं।
एक व्यक्ति ने लिखा कि हैंडल बदलने से कुछ फर्क नहीं पड़ता, हम तो आपके जोक ही सुनेंगे। एक अन्य ने सोनिया गांधी का फोटो लगाकर लिखा कि क्या फायदा देखना तेरे को छोटा भीम ही है। विनय कुमार डोकनिया ने लिखा कि नए ट्विटर हैंडल के साथ पुराना भी जारी रखना चाहिए था।