Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

छात्रों, आपका भविष्य खतरे में है, खड़े हो जाओ : राहुल गांधी

Advertiesment
हमें फॉलो करें छात्रों, आपका भविष्य खतरे में है, खड़े हो जाओ : राहुल गांधी
, मंगलवार, 22 मई 2018 (15:22 IST)
नई दिल्ली। यूपीएससी रैंक की बजाय फाउंडेशन कोर्स में नंबरों के आधार पर कैडर आवंटित किए जाने के सरकार के सुझाव को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और आरएसएस पर निशाना साधा। राहुल ने कहा कि छात्रों, खड़े हो जाओ, क्योंकि आपका भविष्य खतरे में है।


उन्होंने कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग के एक पत्र को पोस्ट करते हुए ट्वीट किया, छात्रों, खड़े हो जाओ, आपका भविष्य खतरे में है। आरएसएस वो हथियाना चाहता है जिस पर आपका अधिकार है। कांग्रेस अध्यक्ष ने दावा किया, इस पत्र से यह खुलासा होता है कि प्रधानमंत्री (यूपीएससी) परीक्षा की रैकिंग की बजाय मेरिट में छेड़छाड़ करके केंद्रीय सेवाओं में आरएसएस की पसंद के अधिकारियों की नियुक्ति करना चाहते हैं।

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से संघ लोकसेवा आयोग (यूपीएससी) को फाउंडेशन कोर्स के नंबरों के आधार पर चयनित आवेदकों को कैडर देने का सुझाव दिया गया है। अब तक यूपीएससी की परीक्षा में अंकों के आधार पर सफल आवेदकों को कैडर आवंटित किए जाते रहे हैं। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

धर्म के आधार पर किसी के साथ भेदभाव नहीं होगा : राजनाथ