Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

Rahul Gandhi : मेरे आगे तनते हैं, नरेंद्र मोदी के सामने झुकते हैं, ओम बिरला ने राहुल गांधी के सवाल का दिया जवाब

हमें फॉलो करें Rahul Gandhi : मेरे आगे तनते हैं, नरेंद्र मोदी के सामने झुकते हैं, ओम बिरला ने राहुल गांधी के सवाल का दिया जवाब

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

नई दिल्ली , सोमवार, 1 जुलाई 2024 (19:12 IST)
Rahul Gandhis statement in Parliament : संसद में राहुल गांधी के बयान पर बवाल मचा हुआ है। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने आज दावा किया कि अध्यक्ष ओम बिरला जब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मिले तो झुककर अभिवादन किया, लेकिन उनसे सीधे खड़े होकर हाथ मिलाया, इस पर लोकसभा अध्यक्ष ने कहा कि वे संस्कारों और संस्कृति का पालन करते हैं। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने राहुल गांधी को जवाब दिया। 
क्या कहा था राहुल गांधी ने : राष्ट्रपति अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर सदन में हो रही चर्चा में भाग लेते हुए राहुल गांधी ने लोकसभा अध्यक्ष के निर्वाचन के दिन का उल्लेख करते हुए कहा कि मैंने एक चीज महसूस की। जब मैंने आपसे हाथ मिलाया तो आप सीधे खड़े रहे और मुझसे हाथ मिलाया। जब मोदीजी ने आपसे हाथ मिलाया तो आपने झुककर उनसे हाथ मिलाया।  इस पर सत्तापक्ष के सदस्यों ने कहा कि यह आसन का अपमान है। 
क्या ओम बिरला ने : लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने कहा कि ‘प्रधानमंत्री सदन के नेता हैं। सार्वजनिक जीवन में और व्यक्तिगत जीवन में हमारे संस्कार हैं कि अपने से किसी बड़े से मिलें तो झुककर सम्मान करें, वहीं अपने समान लोगों या उम्र में छोटे लोगों से बराबर से मिलें। मैं इस संस्कृति और संस्कारों का पालन करता हूं।’’ उन्होंने कहा कि ‘यह बात मैं आसन से कह सकता हूं। मेरी संस्कृति है कि बड़ों का झुककर सम्मान करें और जरूरत पड़े तो पैर भी छूएं।
आसन पर आरोप : राष्ट्रपति अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर सदन में हो रही चर्चा में भाग लेते हुए राहुल गांधी ने लोकसभा अध्यक्ष के निर्वाचन के दिन का उल्लेख किया। उन्होंने कहा, ‘‘इस आसन पर दो लोग बैठे हैं। लोकसभा के अध्यक्ष और श्रीमान ओम बिरला।’’ राहुल ने कहा, ‘‘मैंने एक चीज महसूस की। जब मैंने आपसे हाथ मिलाया तो आप सीधे खड़े रहे और मुझसे हाथ मिलाया। जब मोदीजी ने आपसे हाथ मिलाया तो आपने झुककर उनसे हाथ मिलाया।’’ इस पर सत्तापक्ष के सदस्यों ने विरोध जताते हुए कहा कि यह आसन का अपमान है। गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि यह आसन पर आरोप है।
 
राहुल गांधी ने अध्यक्ष बिरला से कहा कि वे उनकी बात का सम्मान करते हैं। उन्होंने कहा कि लेकिन इस सदन में आपसे बड़ा कोई नहीं है। यहां आपकी बात आखिरी बात होती है। सभी को आपका सम्मान करना चाहिए। मैं आपके सामने झुकूंगा और सारा विपक्ष आपके सामने झुकेगा।  इनपुट एजेंसियां Edited by : Sudheer Sharma

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

चीन का शक्तिशाली रॉकेट पहाड़ियों में गिरा, हादसे के दौरान हुआ बड़ा धमाका