Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

बड़ी खबर! उपनगरीय ट्रेनों में मासिक टिकट की जगह 'रेल कार्ड'

हमें फॉलो करें बड़ी खबर! उपनगरीय ट्रेनों में मासिक टिकट की जगह 'रेल कार्ड'
नई दिल्ली , रविवार, 28 अगस्त 2016 (14:00 IST)
नई दिल्ली। उपनगरीय रेलयात्रियों को जल्द ही मासिक सीजन टिकट के स्थान पर एक 'रेल कार्ड' मिल सकता है जिसका उपयोग वे कुछ खुदरा वस्तुओं की खरीदारी के लिए भी कर सकेंगे। रेल मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि रेलवे इस प्रस्ताव की शुरुआत को लेकर 31 बैंकों के साथ बातचीत कर रहा है।
 
अनुमान के मुताबिक देशभर में करीब 1.1 करोड़ लोग प्रतिदिन लोकल रेलगाड़ियों का उपयोग करते हैं। योजना के अनुसार 3 तरह के 'रेल कार्ड' होंगे। ये कार्ड सिल्वर, गोल्ड और प्लैटिनम श्रेणी के होंगे। सिल्वर कार्ड 1 महीने, गोल्ड कार्ड 6 माह और प्लैटिनम कार्ड 1 वर्ष की अवधि के लिए दिए जाएंगे।
 
उन्होंने कहा कि एसबीआई, आईसीआईसीआई, एचडीएफसी और पंजाब नेशनल बैंक समेत 31 बैंकों से इस योजना में सहयोग के लिए बातचीत की जा रही है और बकौल अधिकारी बैंकों ने 'रेल कार्ड' परियोजना में बहुत अधिक रुचि दिखाई है और इसके बाद समझौतों पर हस्ताक्षर किए जाएंगे। 
 
अन्य स्थानों पर शुरू किए जाने से पहले इसे मुंबई में प्रायोगिक तौर पर शुरू किया जाएगा। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

पाक ने बलूचिस्तान विधानसभा में पास कराया मोदी की निंदा का प्रस्ताव