Biodata Maker

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

ट्रेनों से एसी कोच में यात्रा करने वालों के लिए खुशखबर...

Advertiesment
हमें फॉलो करें Railway
नई दिल्ली , रविवार, 2 जुलाई 2017 (15:04 IST)
नई दिल्ली। ट्रेनों से यात्रा करने वाले यात्रियों को जल्द ही इकोनॉमी एसी कोच की एक नई श्रेणी में यात्रा करने का विकल्प मिलेगा और इस कोच के लिए किराया भी सामान्य 3एसी के किराये से कम होगा।
 
रेलवे के कायाकल्प के हिस्से के तौर पर प्रस्तावित पूर्ण वातानुकूलित ट्रेन में एसी 3, एसी 2 और एसी 1 क्लास के अलावा थ्री टायर इकोनॉमी एसी कोच होगी। इस नई कोच में स्वचालित दरवाजे होंगे।
 
बहरहाल, इकोनॉमी एसी क्लास में यात्रियों को अन्य एसी कोच की तरह कंबलों की जरूरत नहीं होगी क्योंकि इनमें तापमान 24 से 25 डिग्री होगा। फिलहाल, मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों में स्लीपर, थर्ड एसी, सेकंड एसी तथा फर्स्ट एसी क्लास हैं जबकि राजधानी, शताब्दी और हाल ही में शुरू की गईं हमसफर एवं तेजस ट्रेनें पूरी तरह वातानुकूलित हैं।
 
रेलवे का इरादा चयनित मार्गो पर पूर्ण वातानुकूलित ट्रेनें चलाने का है ताकि अधिकतम यात्रियों को यात्रा के दौरान एसी की सुविधा मिल सके।
 
इस पूरी कवायद का उद्देश्य ट्रेनों और स्टेशनों में वर्तमान सुविधाओं को अधिक उन्नत कर सेवा में बदलाव करना है। रेलवे ने इसके लिए एक अलग प्रकोष्ठ बनाया है। इसका उद्देश्य यात्रियों को एसी सुविधा प्रदान करना है ताकि उन्हें बाहर की गर्मी का अहसास न हो।हाल ही में शुरू हुई हमसफर एक्सप्रेस यात्रियों की पसंदीदा बन गई है और उसमें केवल 3 एसी कोच हैं।
 
अधिकारी ने बताया कि इकोनॉमी एसी डिब्बों के निर्माण का फैसला करने से पहले इनके ब्यौरों पर काम किया जाना है। (भाषा) 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

जीएसटी से कर का दायरा बढ़ेगा, भारतीय उद्योग अधिक प्रतिस्पर्धी होंगे : सीआईआई