Chhath Puja Special Train : पश्चिम रेलवे ने गुजरात के सूरत जिले से छठ पर्व मनाने के लिए उत्तर प्रदेश और अन्य राज्यों में जाने वाले यात्रियों की भारी भीड़ को देखते हुए उधना जंक्शन से 104 विशेष ट्रेन चलाई हैं। उपलब्धता और मांग के अनुसार नियमित ट्रेन में अतिरिक्त कोच भी जोड़े जा रहे हैं।
यह जानकारी एक अधिकारी ने सोमवार को दी। अधिकारी ने कहा कि पश्चिम रेलवे त्योहार के दौरान यात्रियों की मांग को पूरा करने के लिए उत्तर प्रदेश, बिहार, पश्चिम बंगाल और ओडिशा के विभिन्न गंतव्यों के लिए 340 विशेष ट्रेन चला रहा है।
पश्चिम रेलवे ने कहा, ये विशेष ट्रेन इन गंतव्यों के लिए चलने वाली नियमित ट्रेन के अतिरिक्त चलाई जा रही हैं। उपलब्धता और मांग के अनुसार नियमित ट्रेन में अतिरिक्त कोच भी जोड़े जा रहे हैं। यात्रियों की मांग को पूरा करने के लिए 4 और 5 नवंबर को 37 अतिरिक्त ट्रेन चलाई जा रही हैं।
इनमें से अधिकांश ट्रेन अहमदाबाद, भावनगर, राजकोट, मुंबई, सूरत, उधना, वापी और वलसाड से चलेंगी। इसमें कहा गया है, इसके अलावा, सुचारू संचालन और समय की पाबंदी के लिए सभी स्तरों पर विशेष नियंत्रण कक्ष स्थापित किए गए हैं।
सूरत के उधना में यात्रियों की मांग को पूरा करने के लिए पश्चिम रेलवे ने 104 ट्रेनें चलाईं, जहां बड़ी संख्या में श्रमिक, मुख्य रूप से हीरा और कपड़ा उद्योग में लगे हुए हैं, जो दिवाली और छठ त्योहार के लिए अपने गृह राज्यों में जाते हैं। इन ट्रेनों से 1,60,000 से अधिक यात्री अपने गंतव्य तक यात्रा कर पाए, जिनमें 3 नवंबर को उधना जंक्शन से 31,000 यात्री शामिल थे। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour