Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

दिल्ली को मिलेगी गर्मी से राहत, अगले 2 दिन में झमाझम बारिश का अलर्ट

Advertiesment
हमें फॉलो करें दिल्ली को मिलेगी गर्मी से राहत, अगले 2 दिन में झमाझम बारिश का अलर्ट
नई दिल्ली , शनिवार, 24 जून 2023 (17:22 IST)
Delhi Weather Update : भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने शनिवार को कहा कि दिल्ली में अगले 2 दिन में मानसून की पहली बारिश होने का अनुमान है। आईएमडी के एक अधिकारी ने बताया कि धीमी शुरुआत के बाद मानसून तेजी से आगे बढ़ा है और महाराष्ट्र, पूरे कर्नाटक, केरल, तमिलनाडु, छत्तीसगढ़, ओडिशा, पूर्वोत्तर भारत, पश्चिम बंगाल, झारखंड, बिहार, पूर्वी उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों और हरियाणा के कुछ हिस्सों में दस्तक दे चुका है।

आमतौर पर मानसून 27 जून तक राजधानी पहुंच जाता है। आईएमडी ने कहा, मुंबई, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, जम्मू कश्मीर और लद्दाख सहित महाराष्ट्र के ज्यादातर हिस्सों, चंडीगढ़, दिल्ली सहित हरियाणा के अधिकांश हिस्सों, गुजरात के कुछ हिस्सों, पूर्वी राजस्थान और पंजाब में अगले दो दिन के दौरान मानसून के आगे बढ़ने के लिए परिस्थितियां अनुकूल हैं।

आईएमडी के आंकड़ों के मुताबिक, पिछले साल 30 जून, 2021 में 13 जुलाई, 2020 में 25 जून, 2019 में 5 जुलाई और 2018 में 28 जून को मानसून ने राजधानी में दस्तक दे दी थी। इस साल, मानसून अपनी सामान्य तारीख एक जून से एक सप्ताह बाद आठ जून को केरल पहुंचा था।

यह केरल में पिछले साल 29 मई, 2021 में 3 जून, 2020 में एक जून, 2019 में 8 जून और 2018 में 29 मई को पहुंचा था। शोध से पता चलता है कि केरल में मानसून के आगमन में देरी का मतलब उत्तर पश्चिम भारत में मानसून के आगमन में देरी नहीं है। साथ ही इसका देशभर में होने वाली कुल वर्षा पर कोई प्रभाव नहीं पड़ता है।
Edited By : Chetan Gour (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

भोपाल में 27 जून को पीएम मोदी का रोड शो, वंदे भारत ट्रेन की सौगात देने के साथ कार्यकर्ताओं को करेंगे संबोधित